All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2023 फाइनल से पहले सामने आई बुरी खबर, अब कैसे निकलेगा मैच का रिजल्ट?

IPL

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है.

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, नोएडा-गाजियाबाद में भी गिरे दाम, देखें अपने शहर का रेट

CSK vs GT IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाना है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. ये खबर करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ सकती है. इस मैच पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें–  Delhi Traffic Advisory: रविवार को संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली में कई रास्ते रहेंगे बंद, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

फाइनल से पहले सामने आई बुरी खबर

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है. क्वालीफायर 2 भी इसी स्टेडियम पर खेला गया था, जो बारिश के कारण थोड़ी देरी से शुरू हुआ था. आज भी अहमदाबाद में बारिश की आशंका है, बल्कि आज तो शहर में तूफान आने की भी आशंका है. मौसम के पूर्वनुमान की बात करें तो मैच के दौरान बारिश के 40 प्रतिशत से ज्यादा संभावना है. इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होना है और मैच की शुरुआत 7.30 बजे से होगी.

ये भी पढ़ें–  AI टूल्स को लेकर अब तक की सबसे खतरनाक भविष्यवाणी, हॉलीवुड की फिल्मों जैसा हो सकता है इंसान का हाल

बारिश आने पर कैसे निकलेगा मैच का रिजल्ट?

आईपीएल नियमों के मुताबिक आईपीएल फाइनल के लिए इस बार रिजर्व डे नहीं रखा गया है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के बीच मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट या उपलब्ध हैं. लेकिन मैच में एक बॉल भी खेलने का मौका नहीं मिलता है तो  ग्रुप स्टेज में प्वॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. ऐसे में फाइनल बारिश के कारण रद्द होता है तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बन जाएगी.

दोनों टीमों के स्क्वॉड:

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा.

ये भी पढ़ें–  AI टूल्स को लेकर अब तक की सबसे खतरनाक भविष्यवाणी, हॉलीवुड की फिल्मों जैसा हो सकता है इंसान का हाल

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top