गूगल मैप कई बार आपको रास्ता भटका देता है। हालांकि इस समस्या से जल्द छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि गूगल मैप में एक नया स्ट्रीट व्यू फीचर जोड़ा जा रहा है, जो अभी तक दिल्ली समेत कुछ जगहों पर सीमित दायरे में लाइव था। लेकिन अब गूगल स्ट्रीट व्यू को पूरे देश में लाइव किया जा रहा है। अगर आप गूगल स्ट्रीट व्यू के बारे में नहीं जानते हैं, तो बता दें कि गूगल स्ट्रीट व्यू में आपको 360 डिग्री व्यू देखने को मिलता है। मतलब गूगल मैप पर स्कूल, कालेज गली मोहल्लों का पूरी वीडियो जैसी डिटेल मिलेगी, जिससे आप कभी लोकेशन नहीं भूलेंगे।
ये भी पढ़ें– भारत में जल्द आ रही Oppo Reno 10 Series, नया अपडेट आया सामने
किसी भी लोकेशन की मिलेगी सटीक जानकारी
हालांकि स्ट्रीट व्यू में सिक्योरिटी रीजन की वजह से स्ट्रैटिजक लोकेशन की जानकारी नहीं दिखाई जाएगी। वही स्ट्रीट व्यू में पब्लिक एरिया को शामिल किया जाएगा। ऐसे में आप घर बैठे किसी भी लोकेशन का वर्चुअल टूर ले पाएंगे। इसमें स्कूल और कॉलेज के अंदर की पूरी डिटेल मौजूद रहेगी। यह आपको किसी भी लोकेशन की यादों को ताजा करने का भी मौका साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें– बच्चों की तरह है ChatGPT! करता है टाइपिंग में गलतियां, बताओ तो बोल देता है- सॉरी!
कैसे गूगल मैप का करें इस्तेमालगूगल स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल एंड्रॉइड और iOS सपोर्ट दिया गया। स्ट्रीट व्यू फीचर में आपको 360 डिग्री व्यू एरिया मिलेगा। हालांकि गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर रियल टाइम इन्फॉर्मेंशन नहीं देगा। गूगल की तरफ से इमर्सिव व्यू फीचर दिया गया है।
कैसे गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर का करें इस्तेमाल
ये भी पढ़ें– Instagram पोस्ट पर कमेंट्स में नहीं करेगा कोई परेशान, ये प्राइवेसी फीचर आएगा काम
- गूगल मैप एंड्रॉइड और iOS सपोर्ट के साथ आएगा।
- सबसे पहले गूगल मैप ओपन करें और फिर सर्च लोकेशन ऑन करें।
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए सर्च बार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्ट्रीट व्यू ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद मैप पर ब्लू लाइन नोटिस दिेखेगा, जिससे पता कर चलेगा कि स्ट्रीट व्यू एरिया में क्या कवर होगा।
- इसके बाद जिस एरिया को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना होगा।