All for Joomla All for Webmasters
टेक

बच्चों की तरह है ChatGPT! करता है टाइपिंग में गलतियां, बताओ तो बोल देता है- सॉरी!

बड़ी बड़ी कोडिंग लिखने जैसे काम करने वाले चैटबॉट ChatGPT से कोई भी टाइपो की गलती करने की उम्मीद नहीं करता. लेकिन, ऐसा हुआ है इस चैटबॉट ने इंसानों की ही तरह एक वर्ड की स्पेलिंग को पहले गलत लिखा और फिर सुधार किया.

नई दिल्ली. पिछले साल नवंबर में OpenAI द्वारा ChatGPT को लॉन्च करने के बाद से ही काफी लोकप्रिय हो गया. बड़ी-बड़ी कोडिंग लिख देने जैसे इसकी काबिलियत देखकर लोग काफी इंप्रेस हुए. साथ ही ChatGPT के एडवांस वर्जन यानी GPT-4 को मार्च में पेश करने के बाद लोगों को इससे और भी उम्मीद बढ़ गई. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि GPT-4 भी इंसानों की तरह गलती करता है और सॉरी भी बोल देता है.

ये भी पढ़ें 1 लाख लगाकर करता रहा 2 लाख होने का इंतजार, भारी रिटर्न के लालच ने बना दिया कंगाल, आप भी रहें सावधान

एक Reddit यूजर ने GPT-4 के साथ हुए कन्वर्सेशन का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इससे पता चला है कि चैटबॉट ने जवाब देते वक्त एक टाइपोग्राफिकल एरर किया था. चैटबॉट ने ‘पेट शॉप रिकॉर्डिंग कंसर्न’ नाम की एक क्वेरी का जवाब देते हुए एक शब्द infringing को गलत तरीके से लिखते हुए अपने जवाब में infrishing any local laws लिख दिया था

लेकिन, जब यूजर ने चैटबॉट से पूछा कि infringing का मतलब क्या होता है, तब उसने गलती को ठीक किया. चैटबॉट ने माफी मांगते हुए कहा कि Infrishing एक टाइपोग्राफिकल एरर है. इसके लिए करेक्ट वर्ड infringing होगा, जिसका अर्थ किसी नियम को तोड़ना होता है.

ये भी पढ़ें MS Dhoni ने उठाई IPL ट्रॉफी तो JioCinema ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर कहेंगे- वाह! मौज कर दी

ChatGPT का ऐप
आपको बता दें कि हाल ही में ChatGPT के iOS ऐप को US के बाद 32 देशों में उपलब्ध कराया गया है. इन देशों की लिस्ट में भारत का भी नाम शामिल है. फिलहाल ऐप का एंड्रॉयड वर्जन नहीं पेश किया गया है. अभी तक ये चैटबॉट केवल वेबसाइट के लिए उपलब्ध था. हालांकि, ऐप के आने से लोगों को इसे इस्तेमाल करने में काफी सुविधा होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top