All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

The Kerala Story चलाने वाले थिएटर को ISIS ने भेजा ई-मेल, दी बम से उड़ाने की धमकी

The Kerala Story Controversy: द केरल स्टोरी से जुड़े विवाद खत्म होन के नाम नहीं ले रहे हैं. जबकि फिल्म देश-विदेश में चल रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 250 करोड़ पार होने की तरफ है, जो इस साल पठान के बाद सबसे ज्यादा है. इस बीच द केरल स्टोरी चलाने वाले एक थिएटर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है…

ये भी पढ़ें– Business Idea : लाल भिंडी के देश-विदेश में बहुत हैं दीवाने, ऊंचे दाम डिमांड भी ज्यादा, खेती कर लाखों कमाएं

The Kerala Story Show: निर्माता विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) की फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी है. हालांकि बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर यह करीब 225 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और दुनिया के तमाम देशों में इसका प्रदर्शन हो रहा है. परंतु कई जगहों पर इसका विरोध हुआ और फिल्म के शो नहीं होने दिए गए. ताजा मामला मॉरीशस (Mauritius) का है. यहां जिस थिएटर (Theatre) में फिल्म दिखाई जा रही है, वहां दुनिया भर में आतंकी गतिविधियों को लिए प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने ई-मेल (E-Mail)भेजकर धमकी दी है. मेल में कह गया है कि अगर फिल्म का प्रदर्शन रोका नहीं गया तो वह थिएटर को बम धमाके से उड़ा देंगे.

तो लगा देंगे बम

इस बीच विपुल शाह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. फिल्म को लेकर तनाव भी है और इस वजह से इसके निर्देशक सुदीप्तो सेन की तबीयत हाल में बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं एक व्यक्ति ने गुस्से में फिल्म की लीड की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) के पर्सनल कॉन्टेक्स नंबर को इंस्टाग्राम पर डाल दिया. इसके बाद अदा को कई लोगों ने बहुत बुरा-भला कहा. इस बीच मॉरीशस के थिएटर ने आईएसआईएस द्वार भेजा गया ई-मेल विपुश शाह को फॉरवर्ड किया है. इस पत्र में धमकी दी गई है कि कल एमसिने (Mcine) को हम नष्ट कर देंगे. हम इस सिनेमाहॉल (Cimena Hall) में बम लगाने वाले हैं और सबको कल अच्छी फिल्म दिखाएंगे. शुक्रवार (Friday) को जब द केरल स्टोरी थिएटर में चलेगी तो एमसिने में बम लगेगा.

ये भी पढ़ें– Apple ने दिया यूजर्स को Shock! 26 जुलाई से बंद होने जा रही है ये सर्विस; तुरंत करें ये काम नहीं तो…

साजिश का शिकार लड़कियां
वास्तव में द केरल स्टोरी की अब पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आईएसआईएस गैर-मुस्लिम (Non-Muslim) लड़कियों को अपने चंगुल में फंसा कर उनका धर्म बदलवाता है. फिर उनका आतंकी के रूप में इस्तेमाल करता है या फिर उन्हें सेक्स गुलाम (Sex Slave) बना देता है. द केरल स्टोरी में इस राज्य की तीन लड़कियों की कहानी है. निर्माता ने रिलीज से पहले दावा किया था कि बीते कुछ साल में केरल की 32 हजार लड़कियां आईएसआईएस की साजिश का शिकार हो चुकी हैं. हालांकि कई लोग निर्माता की बात से असहमत हैं और इस फिल्म को प्रोपगंडा कह रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top