All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एकदम बेहूदा : मेटा के बड़े अधिकारी ने एलन मस्क को दिया जवाब, बोले- उनका शक पूरी तरह गलत

एलन मस्क ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा था कि एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पास मानवता को खत्म करने की क्षमता है. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के प्रमुख एआई वैज्ञानिक यान लकुन ने मस्क की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

नई दिल्ली. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के मुख्य एआई वैज्ञानिक और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर यान लकुन ने एलन मस्क के उस बयान को ‘बेहूदा’ बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एआई में मानवता को तबाह करने की क्षमता है. ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक पूर्व पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा था कि एआई एक खराब तरीके से डिजाइन किए गए एयरक्राफ्ट से ज्यादा खतरनाक है. बकौल मस्क, “कोई इस संभावना को कितना भी कम आंके लेकिन ये कोई छोटी बात नहीं है. यह (एआई) मानवता को तबाह करने की क्षमता रखता है.”

ये भी पढ़ें- Liquid Funds vs Savings Account: समझदारी सेविंग्स अकाउंट में पैसे रखने में है या लिक्विड फंड में? फायदे की बात जान लो

इस पर लकुन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वेंचर कैपिटलिस्ट हैरी स्टेबिंग्ल के पॉडकास्ट में कहा, “यह पूरी तरह गलत है. ऐसा लगता है कि मस्क और कुछ अन्य लोग निक बॉस्ट्रम्स की किताब ‘सुपरइंटेलिजेंस’ या एलिजर यूदोक्वोस्कि के लेख पढ़कर ऐसी बाते कर रहे हैं.” गौरतलब है कि मस्क एआई के खतरे को लेकर काफी मुखर रहे हैं. विशेषकर चैट जीपीटी के आने के बाद उन्होंने इसके बारे में और खुलकर बोलना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जनता 2000 के नोट बदलवा रही या करवा रही जमा? SBI ने खोलकर रख दी रिपोर्ट, होश उड़ाने वाली है सच्चाई

लकुन ने और क्या कहा?

उन्होंने कहा, “यह एकदम फालतू बात है, क्योंकि पूरे ब्रह्मांड में ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं है जो सिर्फ बहुत तेजी से ऊपर की ओर ही बढ़ती रहे. उन सिस्टम्स (एआई मशीन) को दुनियाभर के सारे संसाधनों की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए उन्हें अथाह शक्ति और प्रभुत्व देना होगा.” उन्होंने कहा कि बस इसलिए कि एआई मनुष्य से ज्यादा समझदार होगा इसका मतलब यह नहीं कि वह मानवता पर नियंत्रण करना चाहेगा. लकुन इस मुद्दे पर जॉफरी हिन्टन से भी बात करना चाहते हैं. जॉफरी हिन्टन को एआई का जनक माना जाता है और उसके खतरे को लेकर ही हाल में उन्होंने गूगल से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें- Post Office की सुपरहिट स्कीम देगी सुपर रिटर्न! 5 साल के निवेश पर मिलेंगे ₹7,24,149, बस ब्याज से कमाएंगे ₹2,24,149

कौन हैं निक बोस्ट्रोम

लकुन ने जिन निक बोस्ट्रोम का नाम लिया वह स्वीडन के एक फिलोस्फर हैं. साथ ही वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं. वह फ्यूचर ऑफ ह्ययूमैनिटी के संस्थापक निदेशक और जैसा कि लकुन ने जिक्र किया वह ‘सुपरइंटेलिजेंस…’ नामक की एक खिताब के लेखक भी है. भविष्य की टेक्नोलॉजी का इंसानों पर प्रभाव, मानवता के अस्तित्व से जुड़े जोखिम व एआई की नैतिक दुविधा जैसे विषयों पर उनकी विशेषज्ञता है.

ये भी पढ़ें- इस शेयर ने उड़ाया गर्दा, 3 साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 3 करोड़, तीन दिन से लग रहा अपर सर्किट

कौन हैं एलिजर यूदोक्वोस्कि?

एलिजर यूदोक्वोस्कि अमेरिका के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर और लेखक हैं. वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अलाइनमेंट के क्षेत्र में अपने काम और मशीन इंटेलिजेंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की संस्थापना के लिए जाने जाते हैं. वह सुरक्षित और लाभकारी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस के विकास के पक्षधर हैं. उन्होंने इस विषय पर काफी कुछ लिखा भी है. वह ‘फ्रेंडली एआई’ के कॉन्सेप्ट के डेवलपमेंट के लिए भी जाने जाते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top