All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

High-Interest Govt Schemes: बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और सरकारी योजनाओं में कहां इन्वेस्टमेंट करना होगा बेहतर, जानें- यहां

High-interest Govt Schemes: देश में कई ऐसी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जहां पर बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक रिटर्न हासिल किया जा सकता है. इनमें निवेश के कई फायदे हैं.

High-interest Govt Schemes: देश में सरकार ने ऐसी कई योजनाएं शुरू की हैं, जो फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक ब्याज दरें प्रदान करती हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य आर्थिक विकास और फाइनेंशियल इन्क्लूजन को बढ़ावा देते हुए लोगों के लिए बेहतर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन प्रदान करना है. आइए, यहां जानते हैं कि ऐसी कौन सी योजनाएं हैं जिनमें फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक ब्याज दरें मिलती हैं.

ये भी पढ़ें– SEBI की सख्ती! बाहर से आने वाले निवेश पर बढ़ाएगी कंट्रोल, निगरानी रखने के लिए जारी किया कंसल्टेशन पेपर, जानिए क्यों?

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)

यह योजना सीनियर सिटिजन्स के लिए शुरू की गई है और फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करती है. पीएमवीवीवाई (PMVVY) के तहत, सीनियर सिटिजन एकमुश्त राशि का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और 10 वर्षों के लिए गारंटीड पेंशन पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं. पीएमवीवीवाई (PMVVY) के लिए वर्तमान ब्याज दर 7.4% है, जो ज्यादातर फिक्स्ड डिपॉजिट दरों से अधिक है.

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म की बचत योजना है जो टैक्स बेनिफिट्स के साथ आकर्षक ब्याज दर प्रदान करती है. पीपीएफ के लिए ब्याज दर की समीक्षा हर तिमाही में की जाती है और वर्तमान में यह 7.1% है. पीपीएफ में किए गए इन्वेस्टमेंट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स कटौती के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें– Small Investing: 500 रुपये से शुरू हो जाएगा आपका निवेश, जोखिम और रिटर्न का भी रखें ख्याल\

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)

एनएससी (NSC) सरकार द्वारा दी जाने वाली एक निश्चित आय वाली इन्वेस्टमेंट योजना है. इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 वर्ष है और यह 6.8% की ब्याज दर प्रदान करता है. NSC पर अर्जित ब्याज सालाना कंपाउंड है और धारा 80C के तहत टैक्स कटौती के लिए भी पात्र है.

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

SSY एक ऐसी योजना है जिसे लड़कियों की शिक्षा और शादी के खर्च के लिए बचत को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह इनकम टैक्स बेनिफिट्स के साथ 7.6% की आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है. 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के लिए खाता खोला जा सकता है और 21 वर्ष की आयु तक इसे बनाए रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें– RTGS और NEFT हुआ पुराना! अब RBI ला रहा नया पेमेंट स‍िस्‍टम; ऐसे लोग करेंगे इस्‍तेमाल

किसान विकास पत्र (KVP)

केवीपी एक छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme) है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक ब्याज दर प्रदान करती है. KVP के लिए वर्तमान ब्याज दर 6.9% है. इस योजना की लॉक-इन अवधि 2.5 वर्ष है, और मैच्योरिटी के बाद इन्वेस्टमेंट दोगुना हो जाता है.

डाकघर मासिक आय योजना (POMIS)

परंपरागत इन्वेस्टमेंटर्स के बीच पीओएमआईएस (POMIS) एक लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. यह मासिक देय 6.6% की निश्चित ब्याज दर प्रदान करता है. इस योजना का कार्यकाल 5 वर्ष है और यह एक स्थिर आय स्ट्रीम प्रदान करती है.

सीनियर सिटिजन बचत योजना (SCSS)

SCSS को विशेष रूप से सीनियर सिटिजन्स के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह 7.4% की आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है. योजना की मैच्योरिटी अवधि 5 वर्ष है, जिसे अतिरिक्त 3 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है. एससीएसएस में किए गए इन्वेस्टमेंट धारा 80सी के तहत कर कटौती के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें– Banking Fraud: एक साल में 13 हजार बैंक अकाउंट से गायब हुए पैसे, RBI ने जारी किया हैरान करने वाला आंकड़ा

बता दें, ये सरकारी योजनाएं उन लोगों को इन्वेस्टमेंट की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पारंपरिक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक ब्याज दरें प्रदान करती हैं. ये स्कीम्स विभिन्न वर्गों, जैसे सीनियर सिटिजन्स, बालिकाओं और परंपरावादी इन्वेस्टमेंटर्स को कवर करती हैं. उपरोक्त ब्याज दरें सरकार की नीतियों के अनुसार परिवर्तन के अधीन हैं.

गौरतलब है कि ये सरकारी स्कीम्स फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करती हैं और लोगों को उनके इन्वेस्टमेंट लक्ष्यों के अनुरूप कई ऑप्शन प्रदान करती हैं. ये योजनाएं न केवल आकर्षक रिटर्न देती हैं, बल्कि टैक्स कटौती जैसे अतिरिक्त बेनिफिट्स भी मुहैया कराती हैं, जिससे ये कई लोगों के लिए अनुकूल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन जाती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top