Best Places To Visit In Ooty: IRCTC ऊटी घूमने का एक शानदार पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज से आप पांच दिन की ऊटी यात्रा कर सकते हैं। इसमें आपको ऊटी, कुन्नूर और पति-पत्नी के लिए IRCTC का बढ़िया पैकेज! मात्र 7000 रुपए में घूम सकते हैं ऊटी, इससे सस्ता प्लान आपका भी न बनेटूरिज्म को बढ़ावा कैसे दिया जाता है, ये आईआरसीटीसी से सीखना चाहिए। आए दिन कोई न कोई बढ़िया ऑफर निकालती रहता है। कभी धार्मिक जगहों पर भक्तों को घुमाने के लिए वैष्णो देवी, कसार देवी जैसे तीर्थस्थल ले जाता है, कभी हनीमून ट्रिप का बढ़िया पैकेज निकाल देता है। अब आप यही देख लीजिए आईआरसीटीसी ऊटी का शानदार ऑफर लेकर आया है, जिसमें पर्यटकों को ऊटी, मुदुमलाई और कुन्नूर जैसी जगहों पर घुमाया जाएगा।
ये भी पढ़ें– BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज! सिर्फ 22 रुपये में 90 दिनों की मौज, हजारों की होगी बचत
यही नहीं, आपको जेब में सिर्फ 7 हजार रुपए रखने हैं, इतने कम पैसों में आप मस्त प्लेसेस पर घूम सकते हैं। है न बढ़िया? चलिए आपको इस टूर पैकेज के बारे में और जानकारी देते हैं। (All photo credit: Freepik.com)
चार रात और पांच दिन का है ये पैकेज
चार रात और पांच दिन के इस पैकेज की शुरुआत चेन्न
चार रात और पांच दिन के इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई से की जाएगी। अच्छी बात तो ये है इस पैकेज में हर गुरूवार के दिन ट्रेन चला करेगी। आप किसी भी हफ्ते के गुरूवार में ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं। इस पैकेज के लिए आपको 1 जून को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रात के 9 बजकर 05 मिनट पर गाड़ी संख्या 12671 नीलगिरी एक्सप्रेस पकड़नी है। फिर रातभर आप यात्रा के बाद अगली सुबह मेट्टुपलयम पहुंचेंगे।
ई से की जाएगी। अच्छी बात तो ये है इस पैकेज में हर गुरूवार के दिन ट्रेन चला करेगी। आप किसी भी हफ्ते के गुरूवार में ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं। इस पैकेज के लिए आपको 1 जून को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रात के 9 बजकर 05 मिनट पर गाड़ी संख्या 12671 नीलगिरी एक्सप्रेस पकड़नी है। फिर रातभर आप यात्रा के बाद अगली सुबह मेट्टुपलयम पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें– BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज! सिर्फ 22 रुपये में 90 दिनों की मौज, हजारों की होगी बचत
कहां घुमाया जाएगा
मेट्टुपलयम रेलवे स्टेशन से आपको लिया जाएगा, फिर सड़क मार्ग से ऊटी के रास्ते ले जाया जाएगा। ऊटी पहुंचकर आप होटल में चेक इन करेंगे। फिर होगी आपके घूमने की शुरुआत, यहां से आपको डोड्डाबेट्टा पीक और चाय के म्यूजियम के लिए ले जाया जाएगा। यहां दिनभर घूमने के बाद आप ऊटी के होटल वापस जाएंगे। फिर आराम के बाद ऊटी झील और बोटैनिकल ले जाया जाएगा, रात में स्टे ऊटी के ही होटल में करेंगे।
ये भी पढ़ें– इन डिवाइसेज में है खुद का दिमाग! आप घर में रोज करते हैं इनका इस्तेमाल फिर भी नहीं है जानकारी
तीसरे और चौथे दिन कहां ले जाया जाएगा
तीसरे दिन सुबह-सुबह आपको उन जगहों पर ले जाएगा जहां फिल्मों की शूटिंग हुई है। इसके बाद मुदुमलाई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घुमाएंगे, मुदुमलाई में एलीफैंट कैंप, जंगल राइड आनंद ले सकते हैं। रात के समय आपको ऊटी में वापस लौट जाएंगे। अगली सुबह आप अपने खर्च पर ऊटी की अलग-अलग जगहों पर घूम सकते हैं। ऊटी से चेकआउट के बाद आपको कुन्नूर की अलग-अलग जगह घुमाया जाएगा। इसके बाद आप सड़क मार्ग से मेट्टुपलयम रेलवे स्टेशन जाएंगे। यहां चेन्नई के लिए ट्रेन नंबर 12672 लेंगे। फिर पांचवे दिन आपको चेन्नई पहुंचा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें– Job for gamers: गेम खेलने वालों को घर में कहा जाता है निक्कमा! ऐसा कहने वाले गलत, 6 महीने में 10 लाख का ऑफर
ऊटी घूमने का ये है किराया
अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं, तो आपका खर्च 20750 रुपए आएगा, वहीं दो लोगों के लिए कीमत 10860 रुपए है, तीन लोगों के लिए 8300 रुपए है। अगर ट्रिप में आपके साथ बच्चा है, तो बेड के साथ बुकिंग 4550 रुपए रहेगी, बिना बेड के 3700 रुपए। अगर आप गाड़ी में घूमना चाहते हैं, तो किराया अलग रहेगा, प्रति व्यक्ति 8700 रुपए कीमत है। तीन लोगों के लिए बुकिंग 7900 रुवे है। साथ में बच्चे के साथ ट्रिप कर रहे हैं, तो बेड सहित 6400 रुपए और बिना बेड के 5550 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें– आकांक्षा दुबे की मौत से पहले हुआ गंदा काम? भोजपुरी अभिनेत्री के कपड़ों की फॉरेंसिंक जांच रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा
पैकेज में रहेंगी ये चीजें
स्लीपर क्लास की बुकिंग का खर्च इसी पैकेज में रहेगा। दो रात ऊटी में रुकने का खर्च पैकेज में ही है। सड़क मार्ग से एक जगह से दूसरी जगह से जाने का खर्च भी इसी पैकेज में रहेगा।
ये भी पढ़ें– Firozabad News: फिरोजाबाद में जनसेवा केंद्रों पर दबंगों की दहशत CCTV में कैद, दुकानदार पर झोंके कई राउंड फायर
ऐसे करें बुकिंग
पैकेज से जुड़ी कोई भी जानकारी अगर आप हासिल करना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं। यही नहीं, 8287931964 / 8287931972, 080-22960014/13 पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।