All for Joomla All for Webmasters
टेक

Job for gamers: गेम खेलने वालों को घर में कहा जाता है निक्कमा! ऐसा कहने वाले गलत, 6 महीने में 10 लाख का ऑफर

चीनी स्मार्टफोन कंपनी iQOO भारत में एक चीफ गेमिंग ऑफिसर की तलाश कर रही है. इस पोस्ट पर काम करने के बाद 10 लाख रुपये मिलेंगे. वो भी केवल 6 महीने काम करने के बदले. पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 जून है.

नई दिल्ली. अगर आप गेमिंग के दिवाने हैं और अपने फोन से दूर नहीं रह पाते हैं. तो हम आपको एक बेहद ही खास मौके के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, स्मार्टफोन कंपनी iQOO को एक चीफ गेमिंग ऑफिसर (CGO) की तलाश है. इस पोस्ट के लिए 6 महीने काम करने के बदले कंपनी 10 लाख रुपये देगी. ये मौका खासतौर पर मोबाइल गेमर्स के लिए है.

ये भी पढ़ें– आपका सेकेंड हैंड फोन कहीं चोरी का तो नहीं? दो मिनट में चल जाएगा पता, ऐसे करें पहचान

आपको बता दें कि इस पोस्ट के लिए केवल 18 से 25 साल के कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकेंगे. साथ कैंडिडेट्स का भारत का होना भी जरूरी होगा. इसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को iQOO वेबसाइट में जाकर फॉर्म भरना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग होगी. उनसे डिटेल्ड एप्लिकेशन ली जाएगी. एक गेमिंग राउंड और ऑडिशन होगा. अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 11 जून तय की गई है.

ये भी पढ़ें– सबसे सस्ता Split AC! कीमत सुनकर तुरंत दौड़ पड़ेंगे खरीदने, मार्केट में मची लूट

चीफ गेमिंग ऑफिसर का क्या होगा काम?
CGO को iQOO फोन्स में गेम्स को एक्सपीरिएंस और रिव्यू कर वैल्यूबल इनसाइट्स देने होंगे. कंपनी ने कहा है कि iQOO के चीफ गेमिंग ऑफिसर को टीम के साथ-साथ देशभर के टॉप गेमर्स और गेमिंग कम्युनिटीज के साथ काम करने और एक्सपीरिएंस शेयर करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Google Map से कभी नहीं भटकेंगे रास्ता! आ रहा ये शानदार फीचर

चीफ गेमिंग ऑफिसर को गेमर्स के लिए कंप्लीट स्मार्टफोन पैकेज तैयार करने के लिए गेमिंग इनसाइट्स एक्सचेंज करने होंगे. इसमें गेमप्ले, गेमिंग स्टाइल, प्रेजेंटेशन और गेमिंग इंटरप्रिटेशन शामिल होंगे. साथ ही CGO को टॉप गेमर्स के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top