All for Joomla All for Webmasters
टेक

वाॅट्सऐप ने की बड़ी कार्रवाई, स्पैम और धोखाधड़ी से जुड़े 74 लाख से ज्यादा अकाउंट किए बंद

व्हाॅट्सऐप ने भारत में करोड़ों फेक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. कंपनी ने ये कार्रवाई 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच की है. फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी लाखों कंटेंट हटाए गए हैं.

नई दिल्ली. वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने भारत में 74,52,500 वॉट्सऐप अकाउंट पर बैन लगा दिया है. कंपनी का कहना है कि यह ऐसे अकाउंट थे जो वॉट्सऐप की पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे थे. बता दें कि देश भर में लाखों वॉट्सऐप यूजर्स को स्पैम और धोखाधड़ी से संबंधित कॉल्स आ रहे थे. कंपनी ने यूजर्स से मिले स्पैम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ेंWhatsApp को पहली बार मिली कड़ी सजा, कहने के बावजूद नहीं हटाया था कंटेंट, भारत के मित्र देश ने की कार्रवाई

इनमें से करीब 25,00,000 वॉट्सऐप अकाउंट ऐसे थे जिन पर उपभोक्ताओं की शिकायत से पहले ही वॉट्सऐप ने कार्रवाई कर दी थी. 1 जून को प्रकाशित हुई वॉट्सऐप की मासिक रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच इन तमाम वॉट्सऐप अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है.

इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई
बता दें कि इसे वॉट्सऐप की तरफ से इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. इससे पहले वॉट्सएप ने पिछले महीने यानी 1 मई को जारी की गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी थी कि वॉट्सऐप ने मार्च के महीने में करीब 47 लाख अकाउंट को बंद किया है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंकमरे को सिनेमा घर बनाने आया सबसे सस्ता Google TV! तगड़ा साउंड और डिजाइन जबरदस्त

फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटे करोड़ों कंटेंट
मेटा के सोशल मीडिया ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है. मेटा ने कहा कि उसने भारत में अप्रैल में फेसबुक के लिए 13 नीतियों में 2.7 करोड़ से अधिक कंटेंट और इंस्टाग्राम के लिए 12 नीतियों में 54 लाख से अधिक कंटेंट को हटा दिया है. 1 से 30 अप्रैल, 2023 के बीच, Facebook को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 8,470 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमें से 2,225 मामलों को हल कर लिया गया है.

मेटा ने कहा कि अन्य 6,245 रिपोर्टों में जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी, हमने अपनी नीतियों के अनुसार कंटेंट की समीक्षा की और कुल 1,244 रिपोर्टों पर कार्रवाई की. शेष 5,001 रिपोर्टों की समीक्षा की गई, लेकिन इनमें कार्रवाई नहीं हुई.” इंस्टाग्राम पर कंपनी को भारतीय शिकायत प्रणाली के जरिए 9,676 रिपोर्ट मिलीं. इनमें से मेटा ने 3,591 मामलों में उपयोगकर्ताओं को उनके मुद्दों को हल करने के लिए साधन प्रदान किए.

ये भी पढ़ेंApple WWDC 2023 इवेंट में Reality Pro हेडसेट हो सकता है अनाउंस, मिल सकते हैं ये दमदार फीचर्स

नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी.

मेटा ने कहा, “हम कंटेंट (जैसे पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट्स) की संख्या को मापते हैं. हम अपने मानकों के खिलाफ जाने के लिए कार्रवाई करते हैं. इस कार्रवाई में किसी कंटेंट के कुछ भाग को प्रतिबंधित करना या ऐसे आपत्तिजनक कंटेंट को पूरी तरह हटा देना को ज्यादातर यूजर्स को प्रभावित करता है, शामिल हो सकता है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top