All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Toothbrush Expiry: कितने दिनों बाद बदल देना चाहिए टूथ ब्रश? क्या जानते हैं आप, दांतों की सेहत के लिए है बेहद जरूरी

Toothbrush Expiry Date: दांतों की सफाई के लिए रोजाना 2 बार टूथब्रश करना जरूरी होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रत्येक वस्तु की तरह टूथब्रश की भी अपनी एक्सपायरी डेट होती है. इस डेट को पूरा करते ही उसे तुरंत बदल देना चाहिए. 

When to Change Toothbrush: दांतों और मसूढों की अच्छी सेहत के लिए रोजाना 2 वक्त टूथ ब्रश करना अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से न केवल मुंह मे मौजूद बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं बल्कि दांत भी मजबूत होते हैं. इसके लिए लोग अपने बजट के अनुसार टूथब्रश खरीदते हैं और उसे लगातार यूज करते चले जाते हैं. यहां तक कि उसके रेशे घिस जाने पर भी लोग उसी को दांतों में रगड़ते रहते हैं. अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि टूथब्रश को कितने दिनों बाद बदल देना चाहिए. आज हम इस बारे में आपको डिटेल में जानकारी देंगे और बताएंगे कि टूथब्रश को कितने समय बाद बदल देना चाहिए. 

ये भी पढ़ें:- क्या सच में वाइब्रेटिंग बेल्ट से कम हो जाता है वजन? जानें हकीकत

इतने दिन में जरूर बदल देना चाहिए ब्रश (Toothbrush Expiry Date)

डेंटल एक्सपर्टों के मुताबिक चाहे किसी भी ब्रांड का टूथब्रश क्यों न हो, उसे 3-4 महीने के बाद हर हालत में बदल देना चाहिए. इसकी वजह ये है कि 3 महीने के बाद उसके रेशे खराब होकर सख्त हो जाते हैं, जिसके चलते उससे ब्रश करने पर दांत साफ होने के बजाय उन्हें नुकसान पहुंचने लगता है. 

ये भी पढ़ें:- Summer Care: गुलाब जल आइस क्यूब्स से करें चेहरे की मसाज, स्किन पर आएगा गजब का ग्लो

इन स्थितियों में न लें कोई रिस्क

अगर आपको खांसी-जुकाम, बुखार या माउथ फंगस से जुड़ी कोई बीमारी है तो आपको तुरंत अपना टूथब्रश (Toothbrush Expiry Date) बदल देना चाहिए. ऐसा न करने पर वे बैक्टीरिया आपके ब्रश पर चिपक जाएंगे, जिसके चलते आप ठीक होने के बजाय और बीमार होते चले जाएंगे. इस बात का भी ध्यान रखें कि परिवार के सभी लोग अपने टूथब्रश एक जगह पर न रखें. ऐसा करने से अगर परिवार के किसी भी सदस्य को कोई बीमारी हुई तो वह बाकी लोगों में भी फैल सकती है.  

ये भी पढ़ें:- Travel Tips: बुजुर्गों के साथ सफर करते वक्त ध्यान रखें ये जरूरी बातें

टूथब्रश खराब होने पर मिलता है ये संकेत

आपका टूथब्रश (Toothbrush Expiry Date) खराब हो गया है या नहीं, इसे आप दूसरे तरीके से भी चेक कर सकते हैं. अगर उसके रेशे टूटने लगे हैं तो इसका मतलब होता है कि वह खराब हो गया है. लिहाजा ऐसे में उसे बदल देने में ही समझदारी होती है. वहीं अगर ब्रश के रेशों के निचले हिस्से में सफेद परत जमनी शुरू हो जाए तो इसका अर्थ होता है कि अब उसे बदलने का वक्त आ गया है. लिहाजा उसे चेंज करने में देर नहीं करनी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top