Infinix INBook X2 Slim laptop: इस लैपटॉप में 1TB तक का स्टोरेज मिलता है. इसे कंपनी ने 3 प्रोसेसर वेरिएंट्स के साथ उतारा है. इसमें 11th-generation Intel Core i3, i5 और i7 वेरिएंट्स मिलते हैं. जानिए कीमत से लेकर सबकुछ.
Infinix INBook X2 Slim laptop: Infinix ने भारतीय बाजार में अपना सस्ता लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए मार्केट में एक नया मॉडल पेश किया है. इसका नाम Infinix INBook X2 Slim है. इस लैपटॉप में 1TB तक का स्टोरेज मिलता है. इसे कंपनी ने 3 प्रोसेसर वेरिएंट्स के साथ उतारा है. इसमें 11th-generation Intel Core i3, i5 और i7 वेरिएंट्स मिलते हैं. इसकी सेल भी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर जल्दी से शुरू हो जाएगी. खास बात ये कि पहली सेल में ही आप इसे डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे.
ये भी पढ़ें– वोडा-आइडिया लाया 7 नए प्रीपेड प्लान, सबसे सस्ता मात्र 17 रुपये का; देखें लिस्ट
Infinix INBook X2 Slim की कीमत और उपलब्धता
इनफिनिक्स के इस लैपटॉप को 3 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है. 11th-generation Intel Core i3 प्रोसेसर में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 29,990 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 8GB RAM + 512GB स्टोरेज को 31,990 रुपए में उतारा गया है. डिस्काउंट के बाद आप इन लैपटॉप्स को 27,990 रुपए और 30,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
11th-generation Intel Core i5 प्रोसेसर में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 38,990 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट को 40,990 रुपए में उतारा गया है. डिस्काउंट के बाद आप इन लैपटॉप्स को 29,990 रुपए और 30,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Google ने स्पेस की तरफ बढ़ाया एक बड़ा कदम, जानिए किस भारतीय स्टार्टअप में लगाए करीब 300 करोड़ रुपये
11th-generation Intel Core i7 प्रोसेसर में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 48,990 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 50,990 रुपए में उतारा गया है. इन सभी लैपटॉप की पहली सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 12 बजे से शुरू होगी, जहां से इन लैपटॉप को 2,000 रुपए और सस्ता खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें– WhatsApp ने लांच किया Global Security center, आपको रखेगा स्कैमर्स से सुरक्षित
Infinix INBook X2 Slim के स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स के इन लैपटॉप में आपको 14 इंच की Full HD डिस्प्ले मिलती है. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है. इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 nits है. इसके अलावा इन लैपटॉप में 11th-generation Intel Core i3, i5 और i7 का प्रोसेसर मिलता है. ये सभी लैपटॉप विंडोज 11 (Windows 11) पर रन करते हैं.
Infinix INBook X2 Slim कैमरा, बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 720HD वेबकैम मिलता है. इसके साथ डुअल-स्टार LED लाइट मिलती है. इसमें 50Wh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 65W PD 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह लैटॉप 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है.
ये भी पढ़ें– कमरे को सिनेमा घर बनाने आया सबसे सस्ता Google TV! तगड़ा साउंड और डिजाइन जबरदस्त
Infinix INBook X2 Slim कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 802.11 ax, HDMI 1.4, SD card slot, 3.5mm हेडफोन जैक आदि दिया गया है. लैपटॉप का डायमेंशन 323.3 x 211.1 x 14.8 mm और भार 1.24 किलोग्राम है.