All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रेल हादसे के बाद 43 ट्रेनें रद्द, 38 का रूट डायवर्ट, PM मोदी ने बुलाई बैठक

ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं. इस दुर्घटना में 288 लोगों की मृत्यु हो गई और 1000 लोग घायल हुए हैं. भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि अब तक 1000 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है. 288 लोगों के शव बरामद हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें– ट्रेन में सफर से पहले नाप-तोल लें अपना सामान, ज्‍यादा मिला लगेज तो लगेगा जुर्माना, पेनल्‍टी से बचने की भी है एक ट्रिक

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. वहीं बालासोर में NDRF के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किस्पोट्टा ने कहा कि हमारी 6 टीम कल रात से यहां तैनात है. लगभग सभी जीवित लोगों को निकाल लिया गया है, अब शवों को निकाला जा रहा है, जल्द ही हम उन्हें भी निकाल लेंगे. जबकि सेना के कर्नल एस.के. दत्ता ने कहा कि कल रात से हमारी टीम बचाव के काम में जुटी है. कलकत्ता से और भी टुकड़ी आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें– IRCTC Tour Package: शिव भक्तों के लिए रेलवे का शानदार तोहफा, महज 18 हजार रुपये में कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में कल शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद है. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए बीजेपी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है. इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी ओडिशा ट्रेन हादसे पर शोक जताया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top