All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Crorepati calculator: 10 साल में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी

Crorepati calculator: क्या आप भी 10 साल में अपने लिए 1 करोड़ का फंड तैयार करना चाहते हैं? जानिए आपको हर महीने कितनी SIP करनी होगी.

ये भी पढ़ें ICICI बैंक ने घटाया ब्याज दर, जानिए आपके Home Loan पर कितना पड़ेगा फर्क

Crorepati calculator: म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. खासकर मिलेनियल्स इन्वेस्टमेंट के लिहाज से म्यूचुअल फंड स्कीम्स को सबसे ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी CAMS की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में मिलेनियल्स ने 90 फीसदी इक्विटी स्कीम्स में निवेश किया. SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे पॉप्युलर तरीका बन गया. FY2023 में कुल 1.53 करोड़ एसआईपी शुरू की गई, जिसमें मिलेनियल्स की तरफ से 51 लाख यानी करीब 33 फीसदी एसआईपी रजिस्टर किया गया.

ये भी पढ़ें PAN-Aadhaar Link: हर हाल में 30 जून से पहले कर लें PAN को Aadhaar से लिंक, ऐसा ना करने पर फंस जाएगा आपका ITR

10 साल में तैयार करें 1 करोड़ का फंड

मिलेनियल्स के सपने भी बडे़ होते हैं. ये अग्रेसिव इन्वेस्टर होते हैं जो कम समय में अपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं. अगर कोई निवेशक 10 साल में अपने लिए 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार करना चाहता है तो आइए जानते हैं कि उसे हर महीने कितनी SIP करनी होगी.

ये भी पढ़ें Edible Oil: सरकार ने दिया तेल की कीमत कम करने का आदेश, 12 रुपये तक सस्ता होगा खाने वाला तेल

10 फीसदी के रिटर्न पर कितनी होगी SIP?

Crorepati calculator के मुताबिक, अलग-अलग रिटर्न के लिहाज से 10 साल में करोड़पति बनने के लिए SIP भी अलग-अलग होगी. अगर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम सालाना आधार पर औसतन 8 फीसदी की CAGR दे रही है तो 10 साल में करोड़पति बनने के लिए हर महीने करीब 54299 रुपए की एसआईपी करनी होगी. 10 फीसदी का CAGR मिलने पर हर महीने 48414 रुपए की एसआईपी करनी होगी.

20 परसेंट रिटर्न पर कितना होगा SIP अमाउंट?

अगर सालाना औसत रिटर्न 15 फीसदी का होगा तो हर महीने 35887 रुपए की SIP करनी होगी. औसत रिटर्न 20 फीसदी होने पर हर महीने का एसआईपी अमाउंट 26589 रुपए का होगा. वहीं 25 फीसदी का CAGR होने पर मंथली SIP 18769 रुपए की होगी.

ये भी पढ़ें Income Tax भरते समय कहीं आप तो नहीं कर रहे ये पांच गलतियां, आ सकता है नोटिस

10 साल की अवधि में मिडकैप फंड्स कैटिगरी की बात करें तो Kotak Emerging Equity Fund, Edelweiss Mid Cap Fund और HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने सालाना आधार पर औसतन 20 फीसदी या उससे ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top