All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SEBI Action: सेबी सात फर्मों की 17 संपत्तियों को करेगा नीलाम, वसूलेगा निवेशकों का पैसा

sebi

Sebi Auction of Property: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने गुरुवार को एलान किया कि वह सात ग्रुप के 17 प्रॉपर्टीज की नीलामी करेगा. ये सात बिजनेस ग्रुप में एमपीएस ग्रुप, टावर इनफोटेक और Vibgyor ग्रुप जैसे समूह शामिल हैं और इनके संपत्तियों की नीलामी 28 जून को की जाएगी. सेबी का प्लान इन सात समूह से 51 करोड़ रुपये निवेशकों का पैसा वसूल करेगा. 

सेबी ने इसके अलावा, कुछ संपत्तियों पर रोक लगा दी है. सिक्योरिटी और एक्सचेंज बोर्ड ने नोटिस में जानकादी है कि प्रयाग ग्रुप, मल्टीपरपज BIOS इंडिया ग्रुप, वारिस फाइनेंस इंटरनेशनल ग्रुप और पैलान ग्रुप की कंपनियों की संपत्ति को ब्लॉक प्रॉपर्टी में रखा गया है. 

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के DA पर गुड न्‍यूज, 4% बढ़ेगी सैलरी; हर महीने इतना आएगा पैसा

17 संपत्तियों में और क्या-क्या शामिल 

नीलाम की जा रही 17 संपत्तियों में लैंड पार्सल, कई मंजिला इमारतें, फ्लैट और पश्चिम बंगाल में स्थित एक व्यावसायिक स्थान शामिल हैं. अगर कोई इसमें बोली लगाना चाहता है तो वह ऑनलाइन माध्यम से इसमें भाग ले सकता है. यह नीलामी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. इसमें से कुल 51 करोड़ रुपये के संपत्तियों की नीलामी की जाएगी, जो इन संपत्तियों की कीमत आंकी गई है. इन संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए सेबी द्वारा Quikr Realty को लगाया गया है. 

ये भी पढ़ेंFiling EPFO E-Nomination Through UAN: UAN के माध्यम से EPFO ई-नामांकन कैसे फाइल करें, यहां जानें- स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

किस समूह की कितनी प्रॉपर्टी

नीलाम की जाने वाली कुल संपत्तियों में से पांच एमपीएस ग्रुप की, चार विबग्योर की, तीन पेलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की, दो टावर इंफोटेक की और एक-एक मल्टीपरपज बीआईओएस इंडिया ग्रुप, प्रयाग ग्रुप और वारिस फाइनेंस की हैं. नियामक ने कहा कि बोली लगाने वालों को अपनी बोली जमा करने से पहले अन्य बातों के साथ कर्जभार, नीलामी में रखी संपत्तियों की हेडलाइन और दावों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए. 

ये भी पढ़ेंडेबिट या क्रेडिट कार्ड, पेमेंट के लिए क्या है सही ऑप्शन, कौन सा कार्ड है आपके लिए ज्यादा फायदेमंद?

क्यों हो रही नीलामी 

इन सात फर्मों ने नियामक मानदंडों का पालन किए बिना निवेशकों से धन जुटाया था, जिसके बाद सेबी ने कार्रवाई की. नियामक ने निवेशकों का पैसा ब्याज समेत लौटाने का निर्देश दिया था, लेकिन पैसा नहीं मिलने पर कुछ संपत्तियों को कुर्क कर लिया था. बाजार नियामक ने ​डीमैट और बैंक अकाउंट को भी कुर्क किया था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top