WhatsApp Upcoming Feature अब बहुत जल्द वॉट्सऐप पर यूजर्स को ग्रुप चैट में एक अलग कॉलिंग आइकन दिखाई देगा। यह आइकन ग्रुप मेंबर को ग्रुप कॉल करने में मदद करेगा। ऐड होने वाला नया मेनू में यूजर के पास ऑडियो या वीडियो कॉल करने का ऑप्शन होगा। (फोटो-जागरण)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ो यूजर्स करते हैं। कंपनी लगातार अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट के साथ ढेरों फीचर्स को पेश करता रहता है। WhatsApp कथित तौर पर ग्रुप चैट स्क्रीन के लिए छोटे बदलाव पेश कर रहा है।
ये भी पढ़ें–Important Deadlines: इस महीने हर हाल में निपटा लें ये 4 काम, वरना बाद में होंगे परेशान
मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने अब अपने कुछ यूजर्स के लिए कॉन्टेक्स्ट मेनू के साथ एक नया कॉलिंग बटन रोल आउट करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं ये फीचर क्या है और कैसे काम करता है।
WhatsApp पर जल्द मिलेगा नया कॉलिंग बटन
अब बहुत जल्द वॉट्सऐप पर अपडेटेड बीटा वर्जन को इन्स्टॉल करने के बाद यूजर्स को ग्रुप चैट में एक अलग कॉलिंग आइकन दिखाई देगा। यह आइकन ग्रुप मेंबर को ग्रुप कॉल करने में मदद करेगा। ऐड होने वाला नया मेनू में यूजर के पास ऑडियो या वीडियो कॉल करने का ऑप्शन होगा। पिछले अपडेट में एक्शन शीट मेनू में वीडियो और ऑडियो कॉल के लिए अलग-अलग बटन दिए गए थे। लेकिन अपडेट इन्स्टॉल करने के बाद मेनू कॉन्टेक्स्ट मेनू में बदल गया।
ये भी पढ़ें–बैंकिंग सिस्टम में सुधार का सही समय, ग्राहक सर्विस के साथ डेटा प्राइवेसी पर फोकस की जरूरत: RBI डिप्टी गवर्नर
WhatsApp ने पेश किया ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर कंट्रोल
इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन WhatsApp ने एक नया ग्लोबल ‘सिक्योरिटी सेंटर’ पेज लॉन्च किया है, जो यूजर्स को स्पैमर्स और किसी भी बेकार के कॉन्टैक्ट से खुद को बचाने के तरीके के बारे में अधिक जानने के लिए वन-स्टॉप विंडो के रूप में काम करेगा। सिक्योरिटी सेंटर अंग्रेजी और 10 भारतीय भाषाओं – हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी, उर्दू और गुजराती में उपलब्ध होगा।
WhatsApp Business यूजर को मिलेंगे नए फीचर
वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप बिजनेस एप के भीतर स्टेटस आर्काइव नामक एक नई फीचर के लिए टेस्टिंग शुरू किया है। रिपोर्टों के अनुसार, वॉट्सऐप की मूल कंपनी मेटा, आने वाले हफ्तों में इस सुविधा की उपलब्धता को और अधिक बीटा यूजर्स तक उपलब्ध कराएगी।
ये भी पढ़ें–नेहा ने Instagram पर कर दिया कमाल, खोज निकाला LKG में पढ़ने वाली दोस्त को, अब लोग ढूंढ रहे अपने बेस्टफ्रेंड
नए फीचर के आने के बाद यूजर्स स्टेटस टैब में नोटिफिकेशन बैनर के साथ डिस्प्ले होगा। पोस्ट किए जाने के 24 घंटे बाद उनके डिवाइस पर उनके स्टेटस अपडेट ऑटोमैटिक रूप से स्टोर हो जाएंगे।