कर्नाटक में बीजेपी ने बिजली दरों में वृद्धि, गोवध रोधी कानून पर पुनर्विचार के कांग्रेस के फैसले के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया
Karnataka, BJP, Ccongress, Siddaramaiah: कर्नाटक में बीजेपी का बिजली दरों में वृद्धि (power tariff hike), गोवध रोधी कानून (Cow Slaughter Law) पर पुनर्विचार के कांग्रेस के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है. गृह ज्योति योजना 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा किए गए पांच वादों में से एक है. राज्य में बिजली दरों में 2.89 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि करने और पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश के कथित गाय विरोधी बयान के खिलाफ बीजेपी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. विरोध-प्रदर्शन बेंगलुरु, मैसूरु और दावणगेरे सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें–Explained: OPEC+ ऑयल प्रोडक्शन में क्यों कर रहा है कटौती, जानें- इसके पीछे के कारण?
वहीं, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे विरोध करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने कोई चुनावी वादा पूरा नहीं किया और केवल कर्नाटक को लूटा. उन्होंने पूछा, बीजेपी के नेता विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास करने के लिए और कुछ नहीं है. उन्हें क्या नैतिक अधिकार हैं?
सिद्धरमैया ने दावा किया कि बीजेपी ने 10 घंटे मुफ्त बिजली, कृषि ऋण माफ करने और सिंचाई पर 1.5 लाख करोड़ रुपए खर्च करने आदि जैसे अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया.
किराएदार भी गृह ज्योति योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं: सिद्धरमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि किराएदार भी गृह ज्योति योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं, जिसके तहत एक जुलाई से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. कांग्रेस सरकार द्वारा योजना के तहत मुफ्त बिजली का लाभ उठाने के लिए दिशानिर्देश जारी करने के एक दिन बाद यह स्पष्टीकरण दिया गया है.
ये भी पढ़ें–RBI MPC Meeting June 2023: RBI की समिति ने बैंकों को ग्राहकों के हित में कदम उठाने का दिया सुझाव
200 यूनिट से कम खर्च वालों को बिल नहीं देना होगा
सिद्धरमैया ने पत्रकारों से कहा, हम किराए पर रहने वालों को भी मुफ्त बिजली (200 यूनिट) देंगे. 200 यूनिट से कम खर्च करने वालों को कोई भुगतान नहीं करना होगा. किराएदार भी गृह ज्योति योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना व्यावसायिक काम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बिजली पर लागू नहीं होगी. गृह ज्योति योजना 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा किए गए पांच वादों में से एक है. . भाजपा ने राज्य में बिजली दरों में 2.89 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि करने को लेकर भी कांग्रेस सरकार की निंदा की है.