All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Mumbai: शख्‍स ने दिखाई ह‍िम्‍मत, गर्दन में चाकू घुसा होने के बाद 1KM बाइक चलाकर पहुंचा अस्‍पताल, 4 घंटे चली सर्जरी, बची जान

Crime-news

मुंबई: महाराष्‍ट्र के नवी मुंबई (Navi Mumbai) से बड़ी ही हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्‍स के गले में चाकू घुसा हुआ था और वह खुद बाइक चलाकर अस्‍पताल पहुंच गया. गर्दन में चाकू (Knife Attack) लगा होने के बाद भी शख्‍स करीब एक क‍िलोमीटर दूरी तक खून बहने की परवाह क‍िए ब‍िना बाइक चलाकर पहुंच गया. उसको देखकर अस्‍पताल में हर कोई घबरा गया. लेक‍िन अस्‍पताल कर्म‍ी ने उसको तुरंत सर्जरी रूम में ले गए और तुरंत ट्रीटमेंट स्‍टॉर्ट क‍िया गया. करीब 4 घंटे तक चली सर्जरी के बाद अब शख्‍स को मैकेनिकल वेंटिलेटर सपोर्ट से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर द‍िया गया है. अब वह खतरे से बाहर हैं और 2 दिन बाद उसको अस्‍पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें– US में बजा भारतीय लोकतंत्र का डंका, PM मोदी की यात्रा से पहले व्हाइट हाउस से आया तारीफों का पुलिंदा

टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताबिक पता चला कि सानपाड़ा निवासी तेजस पाटिल पर जानलेवा हमला किया गया था. उस पर जानलेवा हमला क‍िसी और ने नहीं बल्‍क‍ि उसके 28 वर्षीय भाई मोनीश ने क‍िया. तेजस पाट‍िल पर ज‍िस वक्‍त उसके भाई ने हमला क‍िया उसका दोस्‍त तुर्भे महेश भी मौजूद था. तेजस का कहना है क‍ि उसके भाई को शराब पीने की लत लगी हुई है जब उसने हमला क‍िया उस वक्‍त भी वह शराब के नशे में था.

बताया जाता है क‍ि सर्जरी बहुत जोखिम भरी थी. डॉक्टर्स ने कहा कि यह चमत्कार ही है कि बिना किसी बड़े डैमेज से घायल को बचा लिया गया है. डॉक्टर्स ने बताया कि व्यवसायी तेजस पाटिल की गर्दन से जंग लगे चाकू को निकालने और डैमेज हुई ब्लड वेसेल्स को ठीक करने में करीब 4 घंटे का वक्‍त लगा था.

ये भी पढ़ेंRBI MPC Meeting June 2023: RBI की समिति ने बैंकों को ग्राहकों के हित में कदम उठाने का दिया सुझाव

जानकारी के मुताब‍िक तेजस की सर्जरी एमपीसीटी अस्पताल में 3 जून को की गई थी. डॉक्टरों ने एक पूरी टीम ने करीब 4 घंटे तक इस जोख‍िम भरी सर्जरी को करने में सफलता प्राप्‍त की. डॉक्‍टर्स का कहना है क‍ि तेजस को अस्पताल के जरनल वार्ड में शिफ्ट कर द‍िया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि चाकू से ब्रेन तक खून पहुंचाने वाली कई नसें बचाई गई ज‍िसकी वजह से शख्स की जान को बचाया जा सका.

तेजस पाटिल ने बताया क‍ि ज‍िस वक्‍त उस पर हमला क‍िया गया उस समय सुबह के करीब 9 बजे थे और वो सो रहे थे. उस समय उसके भाई मोनीश ने नशे की हालत में चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर द‍िया था. तेजस का कहना है क‍ि मोनीश पानी के टैंकर आपूर्ति व्यवसाय में भागीदार था, लेकिन बुरी संगत में फंसने के कारण वो हमेशा डांट भी खाता था. पाटिल का कहना है, ‘मैं अभी भी सदमे में हूं कि मोनीश ने मुझे मारने की कोशिश की.’

ये भी पढ़ें– LPG Gas Cylinder Subsidy: खुशखबरी! सरकार ने जारी की LPG स‍िलेंडर की सब्‍स‍िडी, आप भी फटाफट चेक करें अकाउंट

रिपोर्ट के म‍ुताब‍िक सानपाड़ा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर ल‍िया है और फरार चल रहे मोनीश की तलाश की जा रही है. ज‍िस दौरान तेजस अस्‍पताल जा रहा था तो उसने उल्वे में अपने ससुर भूपेंद्र सिंह को भी फोन क‍िया था और इस घटना के बारे में जानकारी दी थी. तेजस की पत्नी गर्भवती है और वह अपने मायके में ही थी.

इस मामले में एमपीसीटी अस्पताल के डॉ. प्रिंस सुराणा ने कहा कि जैसे ही मरीज आया हमने गर्दन, मस्तिष्क और छाती का सीटी स्कैन किया, यह देखने के लिए कि चाकू के ब्लेड ने किस हद तक गर्दन को छेदा था और क्षति पहुंचाई थी. सर्जरी के लिए प्लास्टिक सर्जन, न्यूरोसर्जन, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट और हार्ट सर्जन की एक टीम तुरंत बनाई गई. चाकू को धमनियों और नसों को नुकसान पहुंचाए बिना हटाने का काम शुरू किया. सर्जरी बहुत ही जोखिम भरी थी. लेक‍िन वह सफल रही.

ये भी पढ़ेंAdani Groups के सभी शेयरों में दिखी तेजी, अंबुजा सीमेंट 4 प्रतिशत और AEL 3 प्रतिशत चढ़ा

सानपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बापूराव देशमुख ने कहा कि उन्होंने रविवार को अस्पताल में पाटिल का बयान दर्ज किया जहां उन्होंने आरोपी का नाम लिया है. वरिष्ठ निरीक्षक देशमुख ने कहा क‍ि अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आरोपी व्यक्ति के खिलाफ ‘हत्या के प्रयास’ के आरोप तहत आईपीसी की धारा 307 से संबंधित मामला दर्ज कर ल‍िया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top