नई दिल्ली. TCS देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. भारत में ही नहीं विदेशों में भी इस कंपनी का डंका बजता है. अमेरिका से इंग्लैंड तक टीसीएस अपनी सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करती है. यूके में कंपनी की साख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में वहां के टीचर्स की पेंशन संबंधी सेवाओं के ऑनलाइन अनुभव को बेहतर व सरल बनाने तथा उसके प्रबंधन के लिए 10 साल का कॉन्ट्रेक्ट इसने जीत लिया है. बता दें कि यह यूके की दूसरी सबसे बड़ी पेंशन योजना है.
ये भी पढ़ें–Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया में आई तेजी , 8 पैसे बढ़कर 82.52 पर पहुंचा
हालांकि, यह कोई इकलौती उपलब्धि नहीं है जो टीसीएस यूके एंड आयरलैंड के नाम पर दर्ज है. टीसीएस वहां की सबसे बड़ी आईटी व सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर है. वाइटलेन रिसर्च के मुताबिक,ग्राहकों के बीच साख के मामले में भी टीसीएस नंबर एक कंपनी है.
बैंक से लेकर एनर्जी तक
भारत की टीसीएस की तूती यूके के लगभग हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में बोलती है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 6 में टियर-1 ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंकों में से 5 टीसीएस के क्लाइंट हैं. यूके के शीर्ष 10 रिटेलर्स में से 8 टीसीएस की सेवाएं लेते हैं. यूके की टॉप 5 एनर्जी कंपनियां टीसीएस की क्लाइंट हैं. इसके अलावा शीर्ष 2 फार्मा कंपनियां भी टाटा कंसल्टेंसी की सर्विसेज का लाभ लेती हैं. टीसीएस एजुकेशन, इंश्योरेंस, हाईटेक, कैपिटल मार्केट्स, मैन्युफैक्चरिंग व पब्लिक सर्विसेज समेत लगभग हर जरूरी उद्योग को अपनी सेवाएं देती है.
ये भी पढ़ें– गृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी
कितनी बड़ी है टीसीएस?
टीसीएस सेसेंक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हैं. इसका मार्केट कैप 11.82 लाख करोड़ से अधिक है. इस मामले में यह सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज से ही पीछे है. यह देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. एनएसई पर इसके एक शेयर की कीमत 3,232 रुपये है. पिछले पांच साल में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को करीब 87 फीसदी का रिटर्न दिया है. टीसीएस के पास कुल 5,28, 748 कर्मचारी है.
क्या सेवाएं देती है कंपनी?
कंपनी क्लाउड, कोगनीटिव बिजनेस ऑपरेशन, कंसल्टिंग, साइबर सिक्योरिटी और डाटा एनालिटिक्स समेत कई अन्य तकनीकी सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसायों को मुहैया कराती है. टीसीएस यूके में 1975 से ही अपने सेवाएं दे रही है.
ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी