All for Joomla All for Webmasters
टेक

9 हजार से कम में मिल रहा iPhone! खरीदने के लिए यहां मच गई धक्का-मुक्की, आप भी फटाफट करें बुक

Apple iPhone 11 available at Rs 8,950: Apple iPhone 11 पर धमाकेदार ऑफ मिल रहा है. इसमें एक धांसू कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस वाला फोन है. इस सीरीज में iPhone 11 के अलावा iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max भी शामिल हैं. लेकिन सभी मॉडल्स में iPhone 11 बेस्ट साबित हुआ.

iPhone Under Rs 9000: Apple iPhone 11 को साल 2020 में लॉन्च किया गया था. यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था और सबसे पॉपुलर आईफोन में से एक है.  iPhone 14 Series के लॉन्च के बाद कंपनी ने iPhone 11 को बंद कर दिया गया था. इसमें एक धांसू कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस वाला फोन है. इस सीरीज में iPhone 11 के अलावा iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max भी शामिल हैं. लेकिन सभी मॉडल्स में iPhone 11 बेस्ट साबित हुआ. इस फोन को अब 9 हजार से भी कम में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंBiparjoy: खतरनाक रूप लेने वाला है ‘बिपरजॉय’, अगले 24 घंटे में दिखाना शुरू करेगा असर!

iPhone 11 Offers

भारत में 2019 में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया, Apple iPhone 11 फ्लिपकार्ट की बिक्री में 32,049 रुपये की छूट के बाद सिर्फ 8,950 रुपये में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट पर फोन 40,999 रुपये में मिल रहा है. उसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे कीमत काफी कम हो जाती है.

iPhone 11 Bank Offer
अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं 5 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. फोन पर 2,050 रुपये का ऑफ मिल जाएगा. उसके बाद फोन की कीमत 38,949 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है. जिससे कीमत 9 हजार से कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– कनाडा से निकाले जाएंगे करीब 700 भारतीय छात्र, फर्जी ऑफर लेटर से एडमिशन का आरोप, पंजाब ने केंद्र से मांगी मदद

iPhone 11 Exchange Offer
फोन पर 30 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन बेचते हैं तो इतना ऑफ पा सकते हैं. लेकिन 30 हजार रुपये का डिस्काउंट तभी मिलेगा जब फोन की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल लेटेस्ट होगा. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 8,949 रुपये हो जाएगी.

iPhone 11 Specs
Apple iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले है और यह A13 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है. जब कैमरों की बात आती है, तो स्मार्टफोन में रियर पर डुअल 12MP सेंसर और फ्रंट में 12MP सेल्फी शूटर मिलता है.

ये भी पढ़ें– गृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top