All for Joomla All for Webmasters
समाचार

केंद्रीय कैबिनेट ने हुडा सिटी सेंटर से गुरुग्राम के साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को दी मंजूरी, 5,452 करोड़ रुपए खर्च होंगे

metro_train

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी है। पूरी तरह से एलिवेटिड इस प्रोजेक्ट पर 5,452 करोड़ रुपए खर्च होंगे

Gurugram, Metro, HUDA City Centre, Gurugram Metro: केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी (HUDA City Centre to Cyber City) , गुरुग्राम तक स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे (Gurugram with Spur to Dwarka Expressway) तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी है. पूरी तरह से एलिवेटिड इस प्रोजेक्ट पर 5,452 करोड़ रुपए खर्च होंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज बुधवार को कहा, केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें:- अलग होंगे Oppo, OnePlus और Realme, भारत सरकार की सख्ती के चलते हो रहा ‘बंटवारा’, अभी तक BBK थी पेरेंट कंपनी

यह 28.50 किमी लंबा होगा और इस मार्ग पर 27 स्टेशन होंगे. गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि परियोजना की कुल लागत करीब 5,450 करोड़ रुपये होगी. पूरा प्रोजेक्ट एलिवेटेड होगा और डिपो से कनेक्टिविटी के लिए बसई गांव से एक स्पर (साइड लाइन) होगा.

परियोजना को मंजूरी की तारीख से चार साल में पूरा करने का प्रस्ताव है और इसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) द्वारा लागू किया जाएगा. स्वीकृति आदेश जारी होने के बाद HMRTC को केंद्र और हरियाणा सरकारों के 50:50 विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) के रूप में स्थापित किया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआईबी), भारत सरकार ने मंजूरी दी थी. अब केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की कैबिनेट ने पूरी तरह से एलिवेटिड इस प्रोजेक्ट पर हरी झंडी दे दी है.

हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुड़गांव के बीच 28.8 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित मेट्रो संपर्क मार्ग को मंजूरी दी गई है. मार्ग में हुडा सिटी सेंटर और साइबर सिटी के बीच करीब 27 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन हो सकते हैं, जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे भी शामिल है.

ये भी पढ़ें:- vRs 2000 Note Withdraw: 2000 के नोट की वापसी पर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने रज‍िस्‍ट्री से मांगी यह र‍िपोर्ट

यह मेट्रो लाइन पूरे गुड़गांव शहर को कवर करेगी. मेट्रो कॉरिडोर गुड़गांव और इसके आसपास के लोगों के लिए एक कुशल और पर्यावरण के अनुकूल ट्रांसपोर्ट सिस्टम मिलेगा. छात्रों, महिलाओं, कामकाजी वर्ग और कार्यालय जाने वाले व्यक्तियों की मदद करेगा.

रेजांगला चौक और सेक्टर-21 द्वारका के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी होगी. यह गुड़गांव से आईजीआई हवाई अड्डे तक निर्बाध कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top