All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद लगाया गया कर्फ्यू, जानें क्या है पूरा मामला

Curfew Imposed In Kolhapur: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया.

Curfew Imposed In Kolhapur: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. यह घटना तब हुई जब मंगलवार को तीन युवकों की तरफ से लगाए गए ‘व्हाट्सएप स्टेटस’ के कारण हुई झड़पों के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा हो गए. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए तस्वीरों में सड़कों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा सकती हैं. इलाके में प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया.

ये भी पढ़ें– US में बजा भारतीय लोकतंत्र का डंका, PM मोदी की यात्रा से पहले व्हाइट हाउस से आया तारीफों का पुलिंदा

Curfew Imposed In Kolhapur: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. यह घटना तब हुई जब मंगलवार को तीन युवकों की तरफ से लगाए गए ‘व्हाट्सएप स्टेटस’ के कारण हुई झड़पों के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा हो गए. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए तस्वीरों में सड़कों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा सकती हैं. इलाके में प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया.

कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया, ‘कुछ संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था और उनके कार्यकर्ता आज शिवाजी चौक पर जमा हुए थे. प्रदर्शन के बाद भीड़ लौट रही थी, तभी कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसकी वजह से पुलिस को उनके खिलाफ बल प्रयोग करना पड़ा.’

ये भी पढ़ेंRBI MPC Meeting June 2023: RBI की समिति ने बैंकों को ग्राहकों के हित में कदम उठाने का दिया सुझाव

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखने और प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की. कोल्हापुर के प्रभारी मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top