Cyclone Biparjoy: गोवा तट के पास अरब सागर में एक भीषण चक्रवाती तूफान उठा है, जो तेजी से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार यह अगले 24 घंटे में भीषण रूप धारण कर सकता है.
Cyclone Biparjoy: हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोका ने तबाही मचाई. मोका तूफान की वजह से आसियान देशों में 145 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि म्यांमार में 463 लोग मारे गए थे. अब एक और समुद्री तूफान भारत के पश्चिमी तट पर उठा है. इस तूफान का नाम बिपरजॉय (Biparjoy) है. यह तूफान कल यानी मंगलवार 6 जून को गोवा तट से करीब 900 किमी दूरी पर उठा है.
ये भी पढ़ें–Biparjoy: खतरनाक रूप लेने वाला है ‘बिपरजॉय’, अगले 24 घंटे में दिखाना शुरू करेगा असर!
गोवा तट से दूर अरब सागर के बीच उठा यह तूफान काफी भयंकर रूप ले सकता है. मौसम विभाग ने तेचावनी दी है कि यह तूफान उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है और आने वाले 24 घंटों में भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.
अगर यह तूफान उत्तर-पूर्व दिशा का रुख करता है तो इसकी वजह से पश्चिमी भारत के तटीय इलाकों में भीषण तबाही हो सकती है. इसकी जद में आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात के कई तट आ सकते हैं. अगर यह तूफान सीधा उत्तर की तरफ चलता जाता है तो पाकिस्तान के कराची तट और अन्य तटीय इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें– कनाडा से निकाले जाएंगे करीब 700 भारतीय छात्र, फर्जी ऑफर लेटर से एडमिशन का आरोप, पंजाब ने केंद्र से मांगी मदद
अगर तूफान बिपरजॉय उत्तर पश्चिम दिशा का रुख करता है तो इसकी वजह से ओमान और ईरान के तटीय इलाकों में असर दिख सकता है.