Kidnapping Video: हैरान करने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बुरी तरह रो रही है और उसे गोद में उठाए शख्स आग के चारों ओर घूम रहा है.
Kidnapping Video: सोशल मीडिया में अभी एक बहुत ही चौंकाने वाला वीडियो वायरल है. दावा किया गया कि इसमें 23 साल की एक लड़की को उसके घर से किडनैप किया गया और राजस्थान के जैसलमेर स्थित जंगल ले जाया गया. परिवार का आरोप है कि यहां अपहरणकर्ताओं में से एक ने उससे जबरन शादी कर ली. बताया गया कि घटना से कुछ दिनों बाद ही लड़की की शादी होने वाली थी. घटना से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बुरी तरह रो रही है और कुछ लोगों की मौजूदगी में उसका विवाह कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें–Women Saving Scheme: 2 महीनों में 5 लाख महिलाओं ने शुरू की सेविंग, बैंक में नहीं, इस जगह खुलेगा खाता
सोच में पड़ जाएंगे
वीडियो में ये भी देखा गया है कि किडनैप हुई लड़की को एक शख्स ने गोद में उठा रखा है. इसमें लड़की को गोद में उठाए शख्स आग के चारों तरफ चक्कर काटकर विवाह से जुड़ी रस्म पूरी कर रहा है. हिंदू मान्यताओं में इसे फेरे लेने कहा जाता है और ये विवाह की रस्म का एक अहम हिस्सा है. वीडियो में देख कोई भी सचमुच सोच में पड़ जाएगा. इधर जबरन विवाह की घटना का वीडियो दिल्ला महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी साझा किया है.
ये भी पढ़ें–इंग्लैंड में बजता है इस देसी कंपनी का डंका, टेक्नोलॉजी से कर रही देश का नाम रोशन, रतन टाटा से ताल्लुक
उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मीडिया द्वारा ये वीडियो जैसलमेर का बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक लड़की को सरेआम किडनैप करके एक बंजर वीराने में आग जलाकर उसके साथ जबरदस्ती शादी कर ली. ये बेहद चौंकाने वाली और डराने वाली घटना है.’ महिला आयोग की अध्यक्ष ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से इस मामले में दखल देकर कार्रवाई करने की मांग की.
परिवार ने किया विरोध-प्रदर्शन
जबरन बेटी की शादी किसी और से होने पर पीड़िता परिवार ने जैसमेर डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बता दें कि पीड़िता के परिवार ने उसका विवाह 12 जून को तय किया था, हालांकि अपराधी लगातार परिवार विवाह करने पर धमकाता रहा.
ये भी पढ़ें– गृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी
पुलिस का दावा आरोपी गिरफ्तार हो चुका
इधर स्वाति मालिवाल का ट्वीट वायरल होने के बाद जैसलमेर पुलिस ने भी मामले में प्रतिक्रिया दी है. ट्वीट के कमेंट में बताया गया कि घटना 01 जून 23 की है और इसके सम्बंध में पुलिस थाना मोहनगढ़,जैसलमेर में प्रकरण दर्ज होकर वीडियो में दिखाई दे रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रकरण में शरीक मुल्जिमान की गिरफ्तारी के प्रयास टीमें गठित की जाकर किए जा रहे हैं. प्रकरण में त्वरित अनुसंधान जारी है.