All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Women Saving Scheme: 2 महीनों में 5 लाख महिलाओं ने शुरू की सेविंग, बैंक में नहीं, इस जगह खुलेगा खाता

Mahila Samman Saving Certificate: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम लाने का ऐलान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस वर्ष पेश किए बजट में किया था. इस योजना में 7.5 फीसदी ब्‍याज (MSSC Interest Rate) मिल रहा है. स्‍कीम में पैसा लगाने के लिए खाता (MSSC Account) केवल डाकघर में ही खुलवाया जा सकता है.

Mahila Samman Saving Certificate: 1 अप्रैल 2023 से महिलाओं के लिए लॉन्च की गई खास सेविंग स्कीम, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (Mahila Samman Savings Certificate scheme) महिलाओं को खूब भा रही है. लॉन्चिंग के दो महीनों में इस योजना में 5 लाख महिलाओं ने पैसा लगाया है. मई के अंत तक इस योजना में कुल 3,636 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका था. इसका मतलब है कि निवेश करने वाली महिलाओं ने औसतन 73,000 रुपये से ज्‍यादा का निवेश इसमें किया है. इस योजना में अधिकतम निवेश की सीमा दो लाख रुपये है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (MSSC) का खाता फिलहाल डाकघर में ही खुल रहा है. आने वाले समय में अकाउंट बैंकों में भी खुलने लगेगा.

ये भी पढ़ेंDollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया में आई तेजी , 8 पैसे बढ़कर 82.52 पर पहुंचा

दो साल की अवधि वाली इस योजना की घोषणा वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में की थी. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने पर 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज (MSSC Interest Rate) मिल रहा है. निवेश पर टीडीएस नहीं काटा जाता, लेकिन निवेशक को जो ब्‍याज मिलेगा उस पर टैक्‍स स्‍लैब के अनुसार कर चुकाना होगा. इस योजना में मार्च 2023 तक ही निवेश किया जा सकता है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत केवल महिलाएं ही खाते खोल सकती हैं. नाबालिग लड़की के नाम पर उसके अभिभावक खाते खोल सकते हैं.

और बढ़ेगा निवेश
द इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दो साल की मैच्‍योरिटी वाली महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में आगे निवेश और बढ़ने की संभावना है. अभी बैंकों में इस योजना के खाते नहीं खुल रहे हैं. बैंक योजना को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं. जब बैंकों में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के खाते खुलने लगेंगे तो इस स्‍कीम में पैसा लगाने वाली महिलाओं की तादात और बढ़ेगी.

ये भी पढ़ेंइंग्लैंड में बजता है इस देसी कंपनी का डंका, टेक्नोलॉजी से कर रही देश का नाम रोशन, रतन टाटा से ताल्लुक

सीनियर सिटिजन सेविंग स्‍कीम में भी बढ़ा निवेश
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम में भी निवेश की सीमा को दोगुना करते हुए 30 लाख रुपये कर दी थी. सरकार के इस फैसले के बाद से इस योजना में भी लगने वाले पैसे में इजाफा हो गया है.

इस वित्‍त वर्ष के पहले दो महीनों में ही सिनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम में 23,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,000 करोड़ रुपये था. निवेश सीमा बढ़ाने का असर साफ देखा जा सकता है. जून तिमाही में इस योजना में पैसा लगाने वालों को 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज मिला. वहीं, इससे पिछली तिमाही में ब्‍याज दर 8 फीसदी रही.

ये भी पढ़ें– गृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top