Goods Train Derailed: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे के बाद बुधवार को असम में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है.
Goods Train Derailed: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे के बाद बुधवार को असम में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. हादसा असम में सिंगरा रेलवे स्टेशन (Singra Railway Station) के पास हुआ. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी पर कोयला लदा हुआ था. फिलहाल किसे के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मालूम हो कि ओडिशा के बालासोर जिले में 2 जून की शाम हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई और 1200 से ज्यादा घायल हैं. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सरकारी सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया था कि शुरुआती जांच से ऐसा सामने आया है कि सिस्टम में ‘जानबूझकर छेड़छाड़’ की गई थी. इस वजह से ही किसी पेशेवर जांच एजेंसी से छानबीन कराने की जरूरत हुई.
ओडिशा में है 10 सदस्यीय टीम
मालूम हो कि CBI की 10 सदस्यीय टीम इस समय ओडिशा में है और उसने पटरियों और सिग्नल रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद जांच एजेंसी ने बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल अधिकारियों से पूछताछ की. सीबीआई अधिकारियों के साथ आई फॉरेंसिक टीम ने भी सिग्नल रूम के कर्मचारियों से बात की और उपकरणों के उपयोग एवं उनके काम करने के तरीकों की जानकारी ली. सीबीआई हादसे की आपराधिक कोण से जांच करेगी, क्योंकि रेलवे ने हादसे के पीछे तोड़फोड या बाहरी हस्तक्षेप की आशंका जताई है. खुर्दा रोड मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) रिंकेश रॉय ने संदेह जताया है कि सिग्नल प्रणाली में संभवत: ‘छेड़छाड़’ की गई है.
कैसे हुआ था हादसा?
बता दें कि 2 जून की शाम करीब सात बजे हावड़ा के नजदीक शालीमार से चेन्नई सेंट्रल जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. मालगाड़ी से टकराने की वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए. उसी समय दूसरी ओर से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के आखिरी कुछ डिब्बे भी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बेपटरी हुई बोगियों से टकरा गए थे.