अगर बीते 30 दिनों की स्थिति को देखें तो ट्विटर पर टॉप-10 अकाउंट में से कुछ के फॉलोअर्स बढ़े हैं तो कुछ के घटे हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के टॉप-10 सेलेब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं. ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 अकाउंट की लिस्ट में पीएम मोदी 8वें नंबर हैं. इस लिस्ट में ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) पहले नंबर पर हैं. अगर बीते 30 दिनों की स्थिति को देखें तो ट्विटर पर टॉप-10 अकाउंट में से कुछ के फॉलोअर्स बढ़े हैं तो कुछ के घटे हैं.
ये भी पढ़ें–Lok Sabha Election: 2024 चुनाव में बीजेपी बढ़ाएगी अपना कुनबा, पूर्व PM की पार्टी से करेगी गठबंधन!
हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने ट्विटर पर टॉप-10 अकाउंट की फॉलोअर्स ग्रोथ की एक लिस्ट जारी की है. बीते 30 दिन में एलन मस्क के फॉलोअर्स की संख्या 39.5 लाख बढ़ गई है. इस दौरान पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 7 लाख बढ़ गई है.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, बीते 30 दिनों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख घट गई है. इस दौरान मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर के फॉलोअर्स की संख्या 3.5 लाख घट गई. वहीं, दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फॉलोअर्स की संख्या 1.60 लाख बढ़ गई.
ये भी पढ़ें– Apple Watch जैसी घड़ी सिर्फ 2,499 रुपये में! इतनी मजबूत कि पटकने पर भी न टूटे; जानिए फीचर्स
बीते एक महीने में ट्विटर पर पॉप सिंगर रिहाना के फॉलोअर्स की संख्या 1.9 लाख घट गई है. इस दौरान हॉलीवुड पॉप सिंगर केटी पेरी के फॉलोअर्स की संख्या 2.7 लाख घट गई है. बीते 30 दिनों में अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट के फॉलोअर्स की संख्या 3.10 लाख बढ़ गई. वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा के फॉलोअर्स की संख्या क्रमश: 2.5 लाख और 1.90 लाख घट गई.