All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SpiceJet अपने बेड़े में शामिल करेगा पांच B737 मैक्स प्लेन, ग्राउंडेड विमानों को भी उड़ाने की तैयारी

spicejet

ग्राहकों को कीफायती एयरलाइन सुविधा देने वाली स्पाइसजेट अपने विमान में शामिल बेड़े को बढ़ाने जा रही है। कंपनी इस साल के अंत तक पांच B737 मैक्स विमान और 10 नैरो-बॉडी बोइंग विमान को अपने बेड़े में शामिल करेगी।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: स्पाइसजेट एयरलाइन इस साल के अक्टूबर तक लीज पर पांच B737 मैक्स विमान लेने के अलावा 10 नैरो-बॉडी बोइंग विमान अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ेंपाकिस्तान की आर्थिक विकास दर देखकर हंस रही दुनिया, फिर भी बुरे आंकड़ों को बताई उपलब्धि, भारत से कोसों पीछे

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा है कि कंपनी अक्टूबर से पहले एयरलाइन अपने ग्राउंडेड विमान को बहाल करने और पुनर्जीवित करने पर काम कर रही है, जो जल्द ही सेवा में वापस आना शुरू हो जाएगा

नए रूट पर उड़ान सेवा शुरू करने में मिलेगी मदद

स्पाइसजेट के प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि 10 B737 विमान एयरलाइन में सितंबर से अक्टूबर के बीच शामिल किया जाएगा।

अजय सिंह ने बताया कि ये विमान हमें नए रूटों पर उड़ान भरने की सुविधा देगा और हमारे मौजूदा पकड़ को और मजूबत बनाएगा। इसके अलावा ये विमान यात्रियों को उस वक्त के पीक सीजन में सफर करने में भी मदद करेगा।

ये भी पढ़ें– Entertainment Top News 7 June: 100 रुपये से भी कम हुई द केरल स्टोरी की टिकट, शादी पर बयान को लेकर शाहिद ट्रोल

लीज पर लिया जाएगा विमान

स्पाइसजेट ने कहा कि इन 10 विमानों के लिए लीज समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है, जो बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सितंबर से बेड़े में शामिल होना शुरू हो जाएगा।

अजय सिंह ने कहा कि यात्रियों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और हमें उम्मीद है कि इसी तरह यात्रियों की मांग में वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट भारतीय विमानन बाजार की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षमता बढ़ाने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ेंBiparjoy: खतरनाक रूप लेने वाला है ‘बिपरजॉय’, अगले 24 घंटे में दिखाना शुरू करेगा असर!

पायलट की सैलरी में वृद्धि

इससे पहले स्पाइसजेट ने 75 घंटे उड़ान पूरा करने वालों पायलट की सैलरी को बढ़ाने का फैसला लिया था। एयरलाइन ने इन पायलट की मासिक सैलरी को बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये कर दी थी।

ये भी पढ़ें– “अरविंद केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज नेता देश में कोई नहीं, अखिलेश चाहें तो यह गुण सीख लें”: त्रिवेंद्र सिंह रावत

वेतन वृद्धि के अलावा एयरलाइन ने अपने पायलटों के लिए हर महीने 1 लाख रुपये तक के मासिक लॉयल्टी पुरस्कार की भी घोषणा की थी। यह पुरस्कार उनकी सैलरी से अलग होगा। आपको बता दें कि पायलट की बढ़ी हुई सैलरी 16 मई, 2023 से लागू हो चुकी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top