All for Joomla All for Webmasters
फोटो

7 करोड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, 50 करोड़ कमा रचा इतिहास, रीमेक ने तो कमा डाले थे 250 करोड़

Low Budget Blockbuster Movies : भारतीय सिनेमा की कई क्लासिक फिल्में हैं, जो काफी कम बजट में बनी थीं, पर बॉक्स ऑफिस पर उनकी कमाई और मुनाफे के आगे बिग बजट फिल्में नतमस्तक हो गई थीं. साउथ सिनेमा की ऐसी ही एक फिल्म है जो सिर्फ 7 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ कमाकर साबित कर दिया था कि कॉन्टेंट ही किंग है. बाद में, जब बॉलीवुड में इसकी रीमेक बनी, तो इसने इतिहास ही रच दिया था. रीमेक ब्लॉकबस्टर साबित हुई जो 250 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही.

ये भी पढ़ेंकाजोल नहीं, शाहरुख की दोस्त थीं मेकर्स की पहली पसंद, 1995 में बनी इस फिल्म ने तोड़ दिए थे कमाई के कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली: ‘पुष्पा’, ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ सरीखी पैन इंडिया मूवीज की रिलीज से सालों पहले एक लो बजट फिल्म आई थी, जिसने साउथ सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड को एहसास कराया था कि अगर कॉन्टेंट में दम है, तो फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. कम बजट की तमिल फिल्म ‘गजनी’ (Ghajini) से साउथ एक्टर सूर्या के सितारे बुलंदी पर पहुंच गए थे, वहीं आमिर खान (Aamir Khan) इसके रीमेक से रोमांटिक हीरो वाली इमेज से बाहर निकले और एक्शन स्टार बन गए.

आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ तमिल में इसी नाम से रिलीज हुई फिल्म की रीमेक है, जिसमें सूर्या और असिन लीड रोल में हैं. कहते हैं कि डायरेक्टर एआर मुरुगादास तमिल फिल्म ‘गजनी’ बनाने की योजना और कहानी काफी पहले तैयार कर चुके थे, पर स्टार कास्ट फाइनल करने में उन्हें काफी वक्त लग गया था. दरअसल, उन्होंने लीड रोल के लिए सूर्या को चुनने से पहले 12 एक्टर्स से बात की थी. उन्हें फिल्म की कहानी भी सुनाई थी, पर सभी ने रोल निभाने से मना कर दिया था.

एआर मुरुगादास को तमिल फिल्म ‘गजनी’ बनाने का आइडिया साल 2000 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘Memento’ से मिला था. उन्होंने आर माधवन, थाला अजीत जैसे सितारों से फिल्म को लेकर बात की थी, वहीं विलेन के रोल के लिए पहले प्रकाश राज से संपर्क किया था. जब बात नहीं बनी, तो प्रदीप रावत को विलेन रोल ऑफर हुआ था. उन्हें हिंदी रीमेक में भी गजनी का रोल ऑफर हुआ.

ये भी पढ़ेंऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर, करीब 8 हजार में मिल रहा है 16GB रैम वाला फोन, स्टॉक खाली होने से पहले करें ऑर्डर!

तमिल फिल्म ‘गजनी’ 7 करोड़ में बनी थी, लेकिन जब यह साल 2005 में रिलीज हुई, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने भारी मुनाफा कमाते हुए 50 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया. (फोटो साभार: Instagram@manisha_fx)

आमिर खान की ‘गजनी’ जब 2008 में रिलीज हुई, तो इसने 250 करोड़ कमाकर बता दिया कि बड़ी स्टारकास्ट के साथ अगर कॉन्टेंट दमदार हो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हिंदी रीमेक को बनाने में 65 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. मूल तमिल फिल्म के साथ-साथ इसकी रीमेक फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही.

ये भी पढ़ेंAvneet Kaur ने ब्लैक ड्रेस में बरपाया कहर, तस्वीरें देख एक ही जगह टिक जाएंगी आंखें

58 साल के आमिर खान को लेकर बीते कुछ समय से खबर आ रही है कि वे अब ‘गजनी 2’ में काम करेंगे. वे इसे लेकर अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद के संपर्क में हैं. वे ‘गजनी 2’ में संजय सिंघानिया के किरदार की कहानी को आगे बढ़ाएंगे. उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top