Shahid Kapoor Vivah to Bloody Daddy: शाहिद कपूर की ‘विवाह’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में वह अमृता राव के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे. विवाह और ब्लडी डैडी में शाहिद के रोल की बात की जाए, तो दोनों रोल में बहुत ज्यादा अंतर है.
मुंबईः शाहिद कपूर स्टारर ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 9 जून को ही ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसमें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक बार फिर एंग्री यंगमैन वाले अवतार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. ब्लडी डैडी सीधे ओटीटी पर रिलीज की गई है. हालांकि, अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में छाए शाहिद कपूर कभी हिट फिल्में देने के बाद भी घर बैठे रह चुके हैं. एक समय पर अभिनेता के पास कुछ ज्यादा काम नहीं था. जिसके बारे में खुद शाहिद ने खुलासा किया.
ये भी पढ़ें– रामायण की ऑनस्क्रीन सीता को कार में बैठकर पहननी पड़ी थी साड़ी, दीपिका चिखलिया को याद आए शूटिंग के दिन
शाहिद ने इस बारे में बात करते हुए कहा – ‘लोगों को लगता है कि हिट फिल्में देने के बाद एक्टर्स के पास फिल्मों की लाइन लग जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है.’ शाहिद की ब्लडी डैडी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इससे पहले उनकी फर्जी वेब सीरीज आई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया.
न्यूज पोर्टल दैनिक भास्कर से बातचीत में शाहिद कहते हैं- ‘मैं शायद इतना काम तो कर चुका हूं और इस मुकाम पर हूं कि मैं दूसरों के साथ अपने काम की तुलना नहीं करता. चाहे सोलो फिल्म हो या दूसरे स्टार्स के साथ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे मेरे रोल से फर्क पड़ता है. मेरा रोल मुझे एक्साइट करता है और मुझे लगता है कि ये कहानी दर्शकों तक जरूर जानी चाहिए.’
ये भी पढ़ें– परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की जगह फाइनल, यहां लेंगी सात फेरे, बहन प्रियंका की तरह करेंगी रॉयल वेडिंग
शाहिद ने आगे कहा- ‘मेरे करियर की दो बड़ी हिट फिल्में, पहली थी विवाह, जो सिल्वर स्क्रीन पर 25 हफ्ते चलती रही. इस फिल्म के बाद मैं 6 महीने तक घर में बैठा रहा. क्योंकि लोगों को ये लग रहा था कि वे मुझे क्या काम दें. दूसरी थी कबीर सिंह. लोगों को लगता है कि किसी एक्टर की कोई फिल्म चल जाती है तो उनके पास काम की लाइन लगी होगी. कई बार फ्लॉप के बाद भी मेरे पास चार-पांच फिल्में थीं. कई बार हिट के बाद भी कोई काम नहीं था.’ बता दें शाहिद कपूर की फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. इसमें उनके साथ संजय कपूर, राजीव खंडेलवाल, डायना पेंटी और रॉनित रॉय जैसे स्टार भी हैं.
क्या है ब्लडी डैडी की कहानी?
‘ब्लडी डैडी’ की बात करें तो फिल्म की कहानी 24 घंटे का किस्सा है. जहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अंडर कवर ऑफिसर सुमेर (शाहिद कपूर) 50 करोड़ की ड्रग्स जब्त कर लेता है और यहां से शुरू होती है असली कहानी. सुमेर को ड्रग माफिया के सरगना सिकंदर (रॉनित रॉय) का फोन आता है. वो उसके सामने एक डील रखता है. ये डील होती है सुमेर के बेटे के बारे में.
ये भी पढ़ें– Credit Utilization Ratio: क्या होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो, जानें आपके क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर
दरअसल, सिकंदर सुमेर के बेटे को किडनैप कर लेता है. फिर वह उसे एक डील ऑफर करता है अपने बेटे के बदले उसका माल वापस करने का. ऐसे में सुमेर के पास भी कोई रास्ता नहीं बचता और वह ड्रग माफिया की बात मान लेता है और ड्रग्स लौटाने के लिए उस होटल में वापस पहुंचता है, जहां उसने ड्रग से भरे बैग छिपाए होते हैं. लेकिन, ये माल यहां से गायब हो जाता है और यहां से शुरू होता है पिक्चर का क्लाइमैक्स. पूरी कहानी के लिए देखें फिल्म.