दुकान के संचालक अजय ने बताया कि उनकी यह दुकान 2018 में खुली थी. सैंडविच के लिए स्पेशल मसाला व चटनी का मसाला वह मुंबई से ही मंगाते हैं, इसलिए लोग मानते हैं कि हमारे सैंडविच का स्वाद कुछ हटकर है.
रिया पांडे/दिल्ली. दिल्ली का स्वाद लोगों को काफी पसंद आता है. यहां का स्ट्रीट फूड तो फैमस है ही इसके साथ ही सालों से चलती आ रही दुकानों का स्वाद भी लोगों अपना दीवाना बनाता है. ऐसी ही दिल्ली के साउथ एक्स की सैंडविच काफी फेमस है, जो लोगों को अपनी ओर खींचती हैं.
ये भी पढ़ें–बुलेट की स्पीड से बढ़े Eicher Motors के शेयर, 53000 प्रतिशत के रिटर्न से निवेशक बने करोड़पति
नई दिल्ली के सुपर पॉश इलाके साउथ एक्सटेंशन का नाम तो आपने सुना ही होगा. रिंग रोड से ही सटी साउथ एक्स मार्केट है, जो देश-विदेश में मशहूर है. इसी मार्केट के जी ब्लॉक में ‘वाओ सैंडविच‘ पर आज हम आपको लिए चलते हैं. जहां पर आपको मुंबई की रंगत से भरपूर ऐसा सैंडविच पेश करेंगे जो आपने दिल्ली में कहीं खाया नहीं होगा. दुकान के संचालक अजय ने बताया कि उनकी यह दुकान 2018 में खुली थी. उनका कहना है कि सैंडविच के लिए स्पेशल मसाला व चटनी का मसाला वह मुंबई से ही मंगाते हैं. इसलिए लोग मानते हैं कि हमारे सैंडविच का स्वाद कुछ अलग हटकर है.
65 प्रकार के मिलते हैं सैंडविच
इस दुकान पर 65 टाइप्स के सैंडविच मिलते हैं. यहां आपको ब्रेड बटर से लेकर, बटर जैम, बटर चीज जैम, चीज कॉर्न ग्रिल्ड, चीज सेजवान, चीज मायो ग्रिल्ड, पनीर मिक्स वेज, पनीर मशरूम चीज, पनीर टिक्का सैंडविच जैसे भारी-भरकम सैडविच भी शामिल है. इनकी सबसे खास सैंडविच की बात करें तो बॉम्बे सैंडविच है. इनकी सैंडविच की ऑनलाइन भी बहुत ज्यादा डिमांड है. अब इनकी कीमत की बात करें तो यहां आपको 70 रुपए से लेकर 300 रुपए तक के सैंडविच मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें– Credit Utilization Ratio: क्या होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो, जानें आपके क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर
जानें समय और लोकेशन
इनकी दुकान सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है. वहीं नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन की बात करें तो साउथ एक्स गेट नंबर 2 से उनकी दुकान नजदीक पड़ेगी.