कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शनिवार को विमान के आकार का एक गुब्बारा मिला है। गुब्बारे को इस तरह तैयार किया गया है कि देखने पर यह पहली नजर में विमान लगता है। इसमें इंजन और लैंडिंग के लिए पहिए भी दिख रहे हैं। विमान पर PIA (Pakistan International Airlines) लिखा है।
ये भी पढ़ें–जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने जम्मू में किया श्री वैंकटेश्वर स्वामी मंदिर का उद्घाटन
काले और सफेद रंग का यह रहस्यमयी गुब्बारा कठुआ जिले के हीरानगर में जमीन पर पड़ा मिला। सुरक्षा बलों ने गुब्बारे को जब्त कर लिया है। पाकिस्तान की ओर से किसी प्रकार की साजिश की आशंका को देखते हुए सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस बात की जांच की जा रही है कि गुब्बारा कहां से आया है।
फरवरी में शिमला में मिला था विमान के आकार का गुब्बारा
ये भी पढ़ें– जानिए क्यों खास है कश्मीर का ये चिड़ियाघर, जिसका उपराज्यपाल ने किया उद्घाटन
इसी साल फरवरी में विमान के आकार का एक गुब्बारा मिला था। वह हरे और सफेद रंग का था। उस गुब्बारे पर भी PIA का लोगो प्रिंट किया हुआ था। यह गुब्बारा शिमला में सेब के बगान में मिला था। 20 मई को बीएसएफ (Border Security Forces) के अधिकारी ने कहा था कि उनके जवानों ने अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इस गुब्बारे से ड्रग्स भेजा गया था। ड्रग्स के उस थैले को जब्त कर लिया गया है। 9 जून को बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर चार पाकिस्तानी ड्रोनों को रोका और उनमें से तीन को मार गिराया।