All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Form 16 Date: ITR Alert! जल्द आने वाला है फॉर्म-16, सैलरीड इंप्लॉईज जरूर जान लें अपने Form 16A, 16B की ये बातें

Form 16 Date: इस फाइनेंशियल ईयर के लिए फॉर्म 16 15 जून, 2023 तक या उसके बाद से जारी होना शुरू हो सकता है. 15 जून से सारी कंपनियां अपने कर्मचारियों को ये फॉर्म जारी करना शुरू कर देती हैं.

Form 16 Date: सैलरीड प्रोफेशनल्स के लिए फॉर्म 16 एक अहम टैक्स डॉक्यूमेंट होता है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए टैक्स रिटर्न भरने के लिए इंप्लॉईज़ को इस फॉर्म का इंतजार है. 31 जुलाई, 2023 तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है. ऐसे में जून के पहले से ही आईटीआर भरने का प्रोसेस शुरू हो जाता है. ITR-1 और ITR-4 भी ऑनलाइन और ऑफलाइन अवेलेबल हो चुके हैं, ऐसे में इनके जरिए भी आईटीआर भरा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंAI की मदद से खेती में आने वाली है क्रांति, जानिए कैसे फसलें होंगी बेहतर और किसानों को होगा तगड़ा मुनाफा

लेकिन Form 16 कब तक अवेलेबल होगा?

इस फाइनेंशियल ईयर के लिए फॉर्म 16 15 जून, 2023 तक या उसके बाद से जारी होना शुरू हो सकता है. 15 जून से सारी कंपनियां अपने कर्मचारियों को ये फॉर्म जारी करना शुरू कर देती हैं. अगर अप्रैल-2022 से मार्च- 2023 के बीच में आपका टीडीएस कटा है, तो ये जून के अंत तक भी आ सकता है. आप अपनी कंपनी से इसकी जानकारी ले सकते हैं कि आपका फॉर्म-16 कबतक रिलीज हो सकता है. अगर आपने इस दौरान नौकरी बदली है, तो आप अपनी पुरानी कंपनी से भी फॉर्म 16 मांग सकते हैं. आमतौर पर कंपनियां इंप्लॉई को रिलीव करते टाइम ही फॉर्म 16 दे देती हैं.

Form 16 क्या होता है (What Is Form 16)?

फॉर्म 16 एक पहले से भरा हुआ फॉर्म होता है, जिसमें आपकी सैलरी इनकम, और टीडीएस डिडक्शन वगैरह की जानकारी होती है. आपके इंप्लॉयर से आपकी पूरे साल कितनी सैलरी इनकम हुई है, कितना टीडीएस कटा है, कितनी टैक्स लायबिलिटी बनी है, ये सब बताया जाता है.

ये भी पढ़ेंGovernment Scheme: पीएम मोदी ने शुरू की थी ये स्कीम, 10 लाख रुपये तक का उठा सकते हैं फायदा, फटाफट जानिए योजना

Form 16A में चेक कर लें ये डीटेल

फॉर्म-16 के पार्ट-A में इंप्लॉई का कितना TDS (tax deducted at source) कटा है और डिपॉजिट हुआ है, इसकी जानकारी होती है, इसमें इंप्लॉयर के PAN-TAN की जानकारी भी होती है. इंप्लॉयर TRACES (https://www.tdscpc.gov.in/app/login.xhtml ) के फॉर्म 16 जेनरेट और डाउनलोड कर सकता है. आपको ये पता होना चाहिए कि अगर आपने एक फाइनेंशियल ईयर में नौकरी बदली है तो दोनों इंप्लॉयर से आपको  दोनों पीरियड के लिए अलग-अलग पार्ट-A रिलीज किया जाएगा. 

Form 16A में क्या होता है?

  • इंप्लॉयर का नाम और एड्रेस
  • इंप्लॉयर का TAN और PAN
  • इंप्लॉई का PAN
  • इंप्लॉयर ने जितना टैक्स काटा है और डिपॉजिट किया है, उसकी जानकारी.

Form 16 B में चेक कर लें ये डीटेल

फॉर्म 16 B में इंप्लॉई की डीटेल इंप्लॉयर की ओर से तैयार की जाती हैं. इसमें सैलरी ब्रेकअप और इनकम टैक्स चैप्टर VI-A के तहत अप्रूव किए गए टैक्स डिडक्शन वगैरह की जानकारी होती है. अगर आपने जॉब चेंज की है तो आपको दोनों कंपनियों से फॉर्म 16 B लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Credit Utilization Ratio: क्या होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो, जानें आपके क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर

इन चार बातों का रखें ध्यान

  • जब आपको फॉर्म 16 मिल जाए तो ये जरूर चेक कर लें दोनों ही पार्ट में आपकी सारी जानकारी बिल्कुल सही है. 
  • आपका सैलरी ब्रेकअप, टीडीएस डिडक्शन का अमाउंट सही है या नहीं, ये भी चेक कर लें.
  • अगर कोई भी डीटेल गलत छप गई है, तो उसे तुरंत अपने HR या फाइनेंस डिपार्टमेंट से ठीक करवाएं.
  • अगर टीडीएस अमाउंट गलत कट गया है तो आपके पैन पर इंप्लॉयर सही टीडीएस अमाउंट काटकर फिर से रिटर्न प्रोसेस करेगा और फिर आपको अपडेटेड फॉर्म-16 जारी कर देगा.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top