All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Twitter ने Google Cloud Services के बिल का भुगतान करने से किया इनकार, जानिए क्या है पूरा मामला

Twitter

ट्विटर की ओर से क्लाउड सर्विसेज पर खर्च घटाने की कवायद चल रही है। एलन मस्क की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करने के बाद लगातार इसमें बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के नेतृत्व में चल रही सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की ओर से गूगल क्लाउड के बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया गया है। सोशल मीडिया कंपनी द्वारा भुगतान के लिए ऐसे समय पर मना किया गया है, जब इस महीने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होना है।

ये भी पढ़ें Bank Jobs : आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, निकली SCO की भर्ती, मिलेगी 89 हजार तक सैलरी

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने Platformer के हवाले से बताया कि ट्विटर द्वारा गूगल क्लाउड सर्विसेज  के बिल का भुगतान करने करने से इनकार कर दिया गया है। जून में दोनों कंपनी के बीच कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होना बाकी है।

बता दें, एलन मस्क की ओर से ट्विटर का अधिग्रहण करने से पहले सोशल मीडिया कंपनी द्वारा गूगल के साथ स्पैम और अकाउंट्स की सेफ्टी के लिए मल्टी इयर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया था।

किस बात पर हुआ गूगल और ट्विटर के बीच विवाद?

इस बात के बारे में हालांकि कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि ट्विटर और गूगल के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्विटर मार्च से गूगल के इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत कर रहा है। ट्विटर कुछ सर्विसेज को अपने सर्वर के जरिए, जबकि बाकी की अमेजन और गूगल क्लाउड के जरिए देता है।

ये भी पढ़ें– IRCTC Tour Package: हरिद्वार और माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका, महज ₹13,680 में 8 दिनों का पैकेज, कैसे करें बुकिंग

ट्विटर को मुनाफे में लाने के लिए अक्टूबर 2022 के बाद से मस्क लगातार प्रयास कर रहे हैं। नवंबर में आई रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने कंपनी की इन्फ्रास्ट्रक्चर लागत को कम करने के लिए क्लाउड सर्विसेज पर एक अरब डॉलर कम खर्च करने का आदेश दिया है।

अमेजन ने ट्विटर को दी थी चेतावनी

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्‍ता तो पटना में बढ़ा दाम, चेक करें भाव

जानकारी के मुताबिक, मार्च में अमेजन के जरिए ट्विटर को चेतावनी दी थी कि अमेजन वेब सर्विसेज की क्लाउड सर्विसेज के बकाया बिल का भुगतान कर दिया जाए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top