होम वाईफाई नेटवर्क को लेकर बहुत से लोग कुछ गलतियों को कर रहे होते हैं। एक छोटी सी लापरवाही डेटा सिक्योरिटी को खतरे में डाल सकती है। इस आर्टिकल में होम वाईफाई नेटवर्क से जुड़ी बातों को ही बता रहे हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। घर पर वाईफाई नेटवर्क होने से इंटरनेट से जुड़े कई कामों में सहूलियत बनी रहती है। इंटरनेट के इस्तेमाल अलग-अलग डिवाइस के जरिए भी आसान हो जाता है। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आप अपने वाईफाई नेटवर्क को सिक्योर रख सकते हैं। इस आर्टिकल में वाईफाई सिक्योरिटी से जुड़ी कुछ जरूरी बातों को बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकती हैं-
ये भी पढ़ें–Adipurush Movie Ticket: ‘हनुमान जी’ के पास बैठकर देखिए ‘आदिपुरुष’, टिकट प्राइस होगा डबल? मेकर्स ने बताया सच
वाईफाई सिक्योरिटी के लिए किन बातों का रखें ध्यान?
वाईफाई नेटवर्क के एक्सेस को लेकर इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि एक समय पर बहुत ज्यादा डिवाइस कनेक्टेड न हो। घर वालों को छोड़कर किसी दूसरे शख्स को जरूरत पड़ने पर ही एक्सेस दें। हर किसी को वाईफाई एक्सेस देने से बचें।
वाईफाई एनक्रिप्शन का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है। वायरलेस चैनल और डिवाइस के बीच डेटा शेयरिंग को सुरक्षित बनाने के लिए एनक्रिप्शन का ऑन होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें–मोदी सरकार का बड़ा फैसला! Netflix, Amazon और Disney की बढ़ी टेंशन; आप भी जानिए
इंटरनेट का इस्तेमाल दिन के अधिकतर घंटों होता है। हालांकि, जरूरत न पड़ने पर वाईफाई को स्विच ऑफ करने पर भी ध्यान दें। खास कर घर से बाहर जाने पर इस बात का ख्याल रखें।
राउटर के फर्मवेयर को रोजाना अपडेट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट पर विजिट कर फर्मवेयर अपडेट फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के बाद इन्स्टॉल कर सकते हैं।
कई बार वाईफाई दूसरे लोगों के साथ शेयर करने की जरूरत पड़ती है। घर के सदस्यों के अलावा, दूसरों के साथ नेटवर्क कनेक्शन शेयर कर रहे हैं तो गेस्ट वाईफाई नेटवर्क को क्रिएट कर इसका इस्तेमाल करें।
वाईफाई नेटवर्क के रिमोट एक्सेस को डिसेबल ही रखें। अलग-अलग लोकेशन से रिमोट एक्सेस आपके काम को आसान तो बनाता है, लेकिन यह डेटा सिक्योरिटी के लिए एक रिस्क हो सकता है।
वाईफाई होम नेटवर्क के लिए कभी भी डिफॉल्ट नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल न करें। इसके लिए विंडोज कमांड को ओपन कर यहां ipconfig टाइप करें।
ये भी पढ़ें–Adipurush Movie Ticket: ‘हनुमान जी’ के पास बैठकर देखिए ‘आदिपुरुष’, टिकट प्राइस होगा डबल? मेकर्स ने बताया सच
इसके बाद अपने आईपी एडरेस को लोकेट करें। आईपी एडरेट को ब्राउजर एडरेस बॉक्स में टाइप करें और राउटर के लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर वाईफाई सेटिंग से SSID और पासवर्ड को बदल लें।