Centre Banned 150 Anti India Sites: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पिछले 2 साल में ‘भारत-विरोधी’ कंटेट पेश करने वाली 150 से अधिक वेबसाइटों और YouTube न्यूज चैनलों पर रोक लगा दिया है. जिन YouTube न्यूज चैनलों पर रोक लगाई गई, उनके 12,123,500 से अधिक सब्सक्राइबर्स थे और कुल मिलाकर 1,320,426,964 से अधिक व्यूज थे.
ये भी पढ़ें– Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा ‘बिपरजॉय’, 150 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; IMD ने जारी किया ये अलर्ट
नई दिल्ली. सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B ministry) ने मई 2021 से लेकर अब तक ‘भारत-विरोधी’ कंटेट बनाने के लिए 150 से अधिक वेबसाइटों और YouTube न्यूज चैनलों पर रोक लगा दिया है. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की धारा 69 ए का उल्लंघन करने पर इन वेबसाइटों और चैनलों पर रोक लगाई गई थी. ये कानून केंद्र सरकार को किसी भी सरकारी एजेंसी या मध्यस्थ को भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध या सार्वजनिक व्यवस्था या ऐसे मामलों से संबंधित किसी भी संज्ञेय अपराध को होने से रोकने के लिए सामग्री को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी करने का अधिकार देता है.
ये भी पढ़ें– 30 साल में साइकिल से 3 लाख किमी, मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारे में मत्था टेकने वाले मैराथन साइकिल मैन की कहानी
अपना नाम बताने के अनिच्छुक सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 150 से अधिक वेबसाइटों और YouTube न्यूज चैनलों को भारत विरोधी सामग्री बनाने के लिए पिछले दो साल में मंत्रालय ने ब्लॉक किया है. जिन YouTube न्यूज चैनलों पर रोक लगाई गई, उनके 12,123,500 से अधिक सब्सक्राइबर्स थे और कुल मिलाकर 1,320,426,964 से अधिक व्यूज थे. जिन चैनलों पर रोक लगाई गई, उनमें खबर विद फैक्ट्स, खबर तैज, इंफॉर्मेशन हब, फ्लैश नाउ, मेरा पाकिस्तान, हकीकत की दुनिया और अपनी दुनिया टीवी शामिल हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने समय-समय पर 25 फरवरी, 2021 को बनाए गए नए आईटी नियमों के तहत गलत सूचना फैलाने और देश की संप्रभुता को खतरे में डालने के लिए YouTube चैनलों को प्लेटफॉर्म से हटाने के आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें– Cyclone Biparjoy Update: कुछ घंटों में ‘काल’ बनेगा ‘बिपरजॉय’, NDRF टीमें अलर्ट, मछुआरों को IMD की चेतावनी
पिछले साल जुलाई में सूचना और प्रसारण मंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में बताया था कि 78 YouTube न्यूज चैनलों और 560 YouTube लिंक को 2021 और 2022 के बीच नियमों के उल्लंघनों के कारण सार्वजनिक पहुंच के लिए रोक दिया गया था. उन्होंने कहा था कि ‘कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट जो साजिश रचने या लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.’ गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में केंद्र ने पाकिस्तान स्थित 35 YouTube चैनलों और दो वेबसाइटों को ‘डिजिटल मीडिया पर सामूहिक तरीके से भारत विरोधी फर्जी खबरें फैलाने’ के लिए ब्लॉक कर दिया था.