All for Joomla All for Webmasters
समाचार

30 साल में साइकिल से 3 लाख किमी, मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारे में मत्था टेकने वाले मैराथन साइकिल मैन की कहानी

Baldev Singh on cycle: पंजाव के रहने वाले बलदेव सिंह ने 30 साल में साइकिल से 3 लाख किलोमीटर की यात्रा की. आइए बताते हैं उनकी कहानी.

Baldev Singh Travelling on Cycle: जोश और जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. व्यक्ति सभी विकट परिस्थितियों का सामना कर सकता है. ऐसा ही जोश और जज्बा है पंजाब के होशियारपुर जिले के देहाना गांव के रहने वाले बलदेव सिंह का. बलदेव सिंह ने पंद्रह वर्ष की उम्र में साइकिल से धार्मिक स्थलों की यात्रा करना शुरू किया था. आज पैंतालीस वर्ष की उम्र में उन्हें यात्रा करते हुए तीस साल हो गए हैं. इन तीस वर्षों में वे तीन लाख किलोमीटर की यात्रा साइकिल के माध्यम से कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें Zain Kapoor का क्रिकेट प्रेम देख शाहिद कपूर बोले- मेरा खून है, इस क्रिकेटर का फैन है बेटा

श्रीनगर से शुरू की यात्रा 
आपको बता दें बलदेव सिंह ने अपनी यात्रा श्रीनगर से शुरू की है. इसके बाद वे लुधियाना, अमृतसर, पीलीबंगा, हनुमानगढ़ और बीकानेर होते हुए रामदेवरा पहुंचे हैं. इस दौरान रामदेवरा में उन्होंने बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए. साथ ही पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की. इसके बाद वे आगे गुजरात की द्वारिका स्थित द्वारकाधीश के दर्शन करने निकले हैं. इस दौरान बीच में वे अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करेंगे. अपनी इस यात्राओं में वे धार्मिक स्थलों के दर्शन करते है और गुरुद्वारों में अरदास करते है.

बलदेव सिंह ने बताया
बलदेव सिंह ने बताया कि वे देश में शांति, खुशहाली और विकास की कामना करते हुए यात्रा करते हैं. साथ ही लोगों को भी शांति से जीवन जीने का संदेश दे रहे हैं. रोजाना साइकिल से वे पचास-साठ किलोमीटर यात्रा करते हैं. इस दौरान रात्रि विश्राम वे किसी ढाबे या फिर गुरुद्वारे में करते हैं. बलदेव सिंह महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश, बैंगलोर, कर्नाटक, दिल्ली, बिहार, झारखंड आदि राज्यों के धार्मिक स्थलों की यात्रा भी साइकिल के माध्यम से कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें– Asia Cup: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सीधा एशिया कप का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

बलदेव सिंह का कहना है कि वे अपना काम सच्चे मन से करते हैं. इसलिए आज तक उन्हें रास्ते में कभी कोई परेशानी नहीं हुई. साइकिल पर उन्होंने अपनी जरूरत के सामान के साथ कपड़ो और ओढ़ने बिछाने का सामान रखा हुआ है. इसको साथ लेकर ही वे यात्रा पर निकले. उन्होंने आगे बताया कि एक यात्रा पूरी होने के बाद वे अपने घर जाते है और वहां कुछ दिन वहां रहने के बाद फिर अपनी अगली यात्रा शुरू करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top