All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

20 साल के लड़के की नेटवर्थ 1200 करोड़, खुद के दम पर सालभर में खड़ी कर दी 7000 करोड़ की कंपनी, आखिर करता क्या है?

Success Story- ज़ेप्टो (Zepto) को-फाउंडर आदित पालिचा (Aadit Palicha) के दो स्‍टार्टअप फेल हो गए. लेकिन, उन्‍होंने बिजनसमैन बनने की अपनी लगन को कम नहीं होने दिया. एंटरप्रेन्‍योर बनने को उन्‍होंने स्‍टैनफोर्ड जैसी मशहूर यूनिवर्सिटी की पढ़ाई भी छोड़ दी. आज वे 1200 करोड़ रुपये (Aadit Palicha Net Worth) की संपत्ति के मालिक हैं.

नई दिल्‍ली. दुनिया की मशहूर यूनिवर्सिटी स्‍टैनफोर्ड में कंप्‍यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे आदित पालिचा (Aadit Palicha) को एंटरप्रेन्‍योर बनने का ऐसा भूत चढ़ा कि उन्‍होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया. हालांकि, 17 साल की उम्र में उनके द्वारा शुरू की गई कंपनी फेल हो चुकी थी. लेकिन, बिजनसमैन बनने के सपने को पूरा करने को पालिचा ने एक चांस और लेने का निर्णय किया. अपने मित्र कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) के साथ मिलकर उन्‍होंने किराना कार्ट नाम से स्‍टार्टअप शुरू किया, जो दस महीने में ही बंद हो गया. इसके बाद उन्‍होंने ज़ेप्टो (Zepto) की नींव रखी. साल 2021 में शुरू हुए इस स्‍टार्टअप ने सफलता के झंडे गाड़ दिए और एक साल में ही यह 7420 करोड़ रुपये (Zepto Valuation) की कंपनी बन गई.

ये भी पढ़ें–UPSC Prelims Result 2023 Date: जल्द जारी हो सकता है यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक

ज़ेप्टो की सफलता ने आदित के भी दिन बदल गए और साल 2022 में वे केवल 20 साल की ही उम्र में 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति (Aadit Palicha Net Worth) के मालिक बन गए. इसी तरह ज़ेप्टो को-फाउंडर कैवल्‍य वोहरा की नेटवर्थ भी 1000 करोड़ रुपये हो गई और वो भारत के सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले शख्‍स बन गए. उन्‍होंने यह उपलब्धि 19 साल की उम्र में ही हासिल कर ली.

सही साबित हुआ पढ़ाई छोड़ने का फैसला
आदित बचपन से ही बिजनसमैन बनना चाहते थे. साल 2017 में उन्‍होंने GoPool नाम की कंपनी बनाई. लेकिन, उनका बिजनेस चला नहीं और यह कुछ समय बाद ही बंद हो गई. इसके बाद वे अमेरिका की स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्‍यूटर साइंस की पढ़ाई करने चले गए. लेकिन, आदित ने अपनी डिग्री पूरी नहीं की और अपना काम शुरू करने के लिए वापस भारत आ गए. यहां उन्‍होंने कैवल्‍य वोहरा के साथ मिलकर किराना कार्ट नाम से कंपनी शुरू की. यह 10 महीने चली और बंद हो गई.

ये भी पढ़ें– IRCTC Tour Package: कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का मौका, आईआरसीटीसी लाया शानदार पैकेज, जानें कितने रुपये होंगे खर्च

2021 में रखी ज़ेप्टो की नींव 
इसके बाद दोनों ने 2021 में मिलकर ग्रॉसरी की होम डिलीवरी के लिए ज़ेप्टो की शुरुआत की. उनका मकसद तुरंत घरेलू सामान की डिलीवरी देने का था. उनका यह बिजनेस हिट साबित हुआ.
जेप्‍टो के शुरू होने के एक महीने के अंदर ही इसकी वैल्‍यूएशन 200 मिलियन डॉलर हो गई. 10-16 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी करने का उनका आइडिया हिट हो गया. काम शुरू करने के पांच महीने में ही जेप्‍टो की वैल्‍यूएशन बढ़कर 570 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई. साल 2021 में जेप्‍टो ने 10 लाख ऑर्डर डिलीवर किए.

बन गई 7420 करोड़ की कंपनी

ये भी पढ़ेंWorld Day Against Child Labour 2023 : अगर बाल श्रम है अपराध, तो TV और फिल्मों में कैसे काम करते हैं चाइल्ड एक्टर्स? जानिए

साल 2022 में जेप्‍टो की वैल्‍यूएशन बढ़कर 7420 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने यह उपलब्धि एक साल में ही हासिल कर ली. कंपनी की सफलता ने आदित और कैवल्‍य को भी करोड़पति बना दिया. हुरुन लिस्‍ट के अनुसार पिछले साल आदित पालिचा की नेट वर्थ 1200 करोड़ रुपये थी. वहीं, कैवल्‍य 1000 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top