All for Joomla All for Webmasters
टेक

HP ने भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किए पांच नए डिवाइस, ईयरबड्स से लेकर मॉनिटर तक चेक करें पूरी लिस्ट

HP smart accessories एचपी ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए कुछ स्मार्ट एक्सेसरीज को लॉन्च किया है। इस आर्टिकल में एचपी के पांच न्यूली लॉन्च्ड प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे हैं। इस आर्टिकल में सभी प्रोडक्ट की कीमत भी बताई गई है। (फोटो- एपी)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने भारतीय यूजर्स के लिए कुछ नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में ईयरबड्स, मॉनिटर, माउस जैसे एक्सेसरीज में नए प्रोडक्ट पेश किए हैं। अगर आप भी किसी बढ़िया डिवाइस को खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को चेक कर सकते हैं-

ये भी पढ़ें:- Premi Premika Video: प्रेमिका संग स्टंट करने लगा प्रेमी, पड़ी ऐसी टक्कर बेचारी उठ ही ना पाई | वीडियो

कौन-से पांच नए प्रोडक्ट हुए हैं लॉन्च?

एचपी माउस

एचपी ने HP 925 ergonomic vertical mouse पेश किया है। यूजर के लिए इस माउस को कम्फर्टेबल डिजाइन के साथ लाया गया है।

माउस की कीमत की बात करें तो यह एक्सेसरीज एपी ने 8,999 रुपये में पेश की है। HP Unifying Dongle और Bluetooth 5.3. Multi-OS support के साथ माउस एक साथ तीन डिवाइस में कनेक्टेड रह सकने की खूबी के साथ आता है।

ये भी पढ़ें– ‘BJP और JJP ने आपसी चर्चा और सहमित से गठबंधन किया, किसी ने किसी पर एहसान नहीं किया’

एचपी वेबकैम

एचपी ने HP 960 4K streaming webcam को लॉन्च किया है। कंपनी इस डिवाइस को 18,999 रुपये की कीमत पर पेश करती है।

एचपी के इस कर्व्ड मॉनिटर में यूजर को 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। यह मॉनिटर यूजर्स के लिए मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है।

ये भी पढ़ें– Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा ‘बिपरजॉय’, 150 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; IMD ने जारी किया ये अलर्ट

एचपी ईयरबड्स

एचपी अपने यूजर्स के लिए Poly Voyager Free 60 ईयरबड्स को भी पेश करता है। नए ईयरबड्स को कार्बन ब्लैक और वाइट सैंड कलर ऑप्शन में लाया गया है।

इन ईयरबड्स को three-mic array फीचर के साथ लाया गया है। यह आसपास के शोरगुल को कम करने के लिए बेहतर काम करता है।

ये भी पढ़ें– 2 साल में 150 से अधिक साइट्स- YouTube चैनल बैन, ‘एंटी-इंडिया’ कंटेट परोसने वालों पर सरकार का शिकंजा

एचपी डॉक

कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए HP Thunderbolt G4 Dock को लॉन्च किया है। यह डिवाइस यूनिवर्सल कम्पैटिबिलिटी के साथ लाया गया है।

नॉन-एचपी नोटबुक्स के साथ भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। HP Thunderbolt G4 Dock को 19,500 रुपये में पेश किया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top