First Bollywood Actor Who Charged 100 Crore Fee: आज फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जो एक फिल्म का 100 करोड़ या उससे भी ज्यादा चार्ज करते हैं. शाहरुख खान से लेक अक्षय कुमार तक, अपनी 1 ही फिल्म से करोड़ों की कमाई कर लेते हैं. लेकिन, बॉलीवुड में 100 करोड़ फीस लेने का ट्रेंड शुरू करने वाले पहले एक्टर के बारे में आप जानते हैं?
ये भी पढ़ें– सुपरहिट डायरेक्टर के साथ फिल्म बना रहे शाहरुख खान, पहले भी रच चुके हैं इतिहास, क्या तोड़ पाएंगे आमिर का रिकॉर्ड?
मुंबईः बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स को उनकी एक-एक फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस दी जाती है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान, थलापति विजय और प्रभास (Prabhas) के अलावा भी इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार हैं, जो अपनी फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस वसूलते हैं. ये वो स्टार हैं, जो एक-एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं. आज बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्हें जबरदस्त फीस दी जा रही है. लेकिन, क्या आप जानते हैं इंडियन सिनेमा का वो कौन सा पहला सुपरस्टार था, जिसने अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ फीस ली थी? अगर नहीं तो चलिए आपको हम उस सुपरस्टार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इतनी मोटी फीस की पहली बार डिमांड की थी.
ये सुपरस्टार थे सलमान खान, जो आज बॉलीवुड के टॉप पेड एक्टर्स में से एक हैं. सलमान ही वो पहले भारतीय अभिनेता थे, जिन्होंने अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ की फीस चार्ज की थी. सलमान खान ने 2016 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए 100 करोड़ फीस ली थी. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं. इसके बाद सलमान खान की फीस बढ़ती गई.
ये भी पढ़ें– ‘मन्नत’ के पास बन रहा है Ranveer-Deepika का आलीशान घर, शाहरुख खान का पड़ोसी हो जाएगा ये कपल
उन्होंने 2017 में आई टाइगर जिंदा है के लिए 130 करोड़ फीस ली, दोनों ही फिल्में YRF प्रोडक्शन की हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने इन फिल्मों से कमाए मुनाफे का 60 से 70 प्रतिशत हिस्सा पाने के लिए प्रॉफिट शेयरिंग डील भी साइन की थी. दूसरी तरफ शाहरुख खान की बात करें तो अभिनेता ने ‘पठान’ के लिए 120 करोड़ चार्ज किए थे. इसके अलावा उन्हें प्रॉफिट शेयरिंग डील के अंतर्गत भी मोटी रकम मिली है.
ये भी पढ़ें– Gadar 2 Teaser Video : ‘दामाद है वो पाकिस्तान का, दहेज में लाहौर जाएगा’, यहां देखिए ‘गदर 2’ का धांसू टीजर
बता दें, शाहरुख खान की नेट वर्थ 6,295 करोड़ रुपये है और वह टॉम क्रूज, रॉबर्ट डी नीरो और जॉर्ज क्लूनी जैसे हॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा अमीर हैं. आमिर खान की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी प्रत्येक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ फीस चार्ज करते हैं. फीस के मामले में अक्षय कुमार भी किसी से कम नहीं हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार 2021 तक वह एक फिल्म का करीब 100 करोड़ चार्ज करते थे, 2022 में उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी और 135 करोड़ कर दी. लेकिन, लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अब कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी फीस कम कर दी है.