भारतीय कंपनी Gizmore ने अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore CURVE को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टवॉच को 1.39 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टवॉच के साथ 10 दिनों का बैटरी बैकअप, 100+ स्पोर्ट्स मोड, SpO2 मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं स्मार्टवॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
ये भी पढ़ें– क्यों खास है Apple का मिक्स्ड रियालिटी Vision Pro हेडसेट, ये फीचर्स बनाते हैं इसे सबसे अलग
Gizmore CURVE की कीमत
Gizmore CURVE को 1,299 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया गया है। बाद में स्मार्टवॉच की कीमत 1,699 रुपये होने वाली है। स्मार्टवॉच को चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रे, ऑलिव ग्रीन और पिंक में पेश किया गया है।
Gizmore CURVE की स्पेसिफिकेशन
Gizmore की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 1.39 इंच अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलती है, डिस्प्ले के साथ (360 x 360 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, कर्व्ड डिजाइन, 500 निट्स की ब्राइटनेस, और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और 60 हर्ट्ज का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ मल्टीपल क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि Gizmore CURVE सबसे कम कीमत वाली ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर्स वाली स्मार्टवॉच है।
ये भी पढ़ें– Vivo Y35: वीवो के इस स्लीक डिजाइन वाले फोन की कीमत हुई कम, अभी कर लें ऑर्डर
Gizmore CURVE स्मार्टवॉच में 100+ स्पोर्ट्स मोड, SpO2 मॉनिटर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, हाइड्रेशन अलर्ट, पीरियड ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और गाइडेड ब्रीदिंग मोड का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टवॉच के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग मिलती है।
ये भी पढ़ें– OnePlus का ये स्मार्टफोन बजा देगा iPhone का बैंड, कैमरा इतना तगड़ा कि शादियों में यूज होने वाले DSLR फेल!
Gizmore CURVE की बैटरी
स्मार्टवॉच एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग, एआई वॉयस असिस्टेंट (एलेक्सा और सिरी), गोल कंप्लेशन नोटिफिकेशन और इन-बिल्ट कैलकुलेटर जैसी सुविधा मिलती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि वॉच को एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक चलाया जा सकता है।