All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus का ये स्मार्टफोन बजा देगा iPhone का बैंड, कैमरा इतना तगड़ा कि शादियों में यूज होने वाले DSLR फेल!

OnePlus Nord 3- नए फोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है. वन प्‍लस नॉर्ड 3 का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खूबी है.

OnePlus Nord 3 New Smartphone 2023 : वनप्लस अपने प्रीमियम फोन OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च करने के बाद Nord Series के एक नए हैंडसेट को लॉन्‍च करने वाला है. अगर आप भी क्‍लासी लुक के साथ जानदार कैमरे वाला 5जी फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको कुछ समय इंतजार करना चाहिए. वनप्‍लस अपने बहुप्रतिक्षित OnePlus Nord 3 को जल्‍द ही बाजार में लॉन्‍च करने वाला है. वनप्लस नॉर्ड 3 मिड-जून या जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस फोन के फीचर्स तो दमदार होंगे ही, साथ ही इसका लुक भी ऐपल के आईफोन को टक्‍कर देगा.

ये भी पढ़ेंचलता-फिरता पावर हाऊस है ये डिवाइस, बिना बिजली के पूरा घर होगा रोशन

OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन मे 6.7 inch का AMOLED डिस्प्ले होगा. वनप्लस स्मार्टफोन में डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी और वनप्लस nord 3 80W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकता है. डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर भी दिया जाएगा. हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. कंपनी फोन को दो वेरिएंट पेश कर सकती है. इसमे 8 जीबी रैम + 128 जीबी और 16 जीबी रैम +256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज शामिल है.

ये भी पढ़ेंक्यों खास है Apple का मिक्स्ड रियालिटी Vision Pro हेडसेट, ये फीचर्स बनाते हैं इसे सबसे अलग

कैमरा देगा DSLR को टक्‍कर
कहा जा रहा है कि OnePlus Nord 3 की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है. इस स्‍मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा हैंडसेट 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से लैस होगा. इतना ही नहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कंपनी फोनमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी कंपनी देगी.

ये भी पढ़ेंVivo Y35: वीवो के इस स्लीक डिजाइन वाले फोन की कीमत हुई कम, अभी कर लें ऑर्डर

11R 5G हुआ था फरवरी में लॉन्‍च
OnePlus ने अपना प्रीमियम फोन 11R 5G को भारतीय बाजार में फरवरी में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये फोन 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. OnePlus 11R के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और OnePlus 11R 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top