All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

मिंत्रा पर मिलेगा 7.5% इंस्टैंट डिस्काउंट, जानें कार्ड के फीचर्स

नई दिल्ली. अगर आप आए दिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा (Myntra) के जरिए शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड (Myntra Kotak Credit Card) एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड साबित हो सकता है. हाल ही में इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को कोटक महिंद्रा बैंक ने पेश किया है. इस कार्ड के जरिए मिंत्रा पर शॉपिंग करने पर ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा. यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: मोदी सरकार का बदल गया मूड, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग लाएगी सरकार!

मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड के फीचर्स

  • मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर 500 रुपये का एक ट्रांजैक्शन करने पर कार्डहोल्डर को 500 रुपये का एक मिंत्रा वाउचर दिया जाएगा.
  • मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड से मिंत्रा पर किए जाने वाले खर्च पर 7.5 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. एक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 750 रुपये डिस्काउंट मिलेगा
  • इस क्रेडिट कार्ड से प्रिफर्ड मर्चेंट स्विगी, स्विगी इंस्टामार्ट, PVR, क्लियर ट्रिप और अर्बन कंपनी पर किए जाने वाले खर्च पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इस कैटेगरी में हर बिलिंग साइकिल में अधिकतम 1000 रुपये कैशबैक मिलेगा. बता दें कि प्रिफर्ड मर्चेंट समय-समय पर बदलते रहते हैं.
  • फ्यूल, रेंट पेमेंट और वॉलेट को छोड़कर अन्स सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन खर्चों पर 1.25 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.
  • कार्ड होल्डर को साल में 4 बार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. हालांकि एक तिमाही में अधिकतम एक बार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है.
  • एक कैलेंडर तिमाही में 50 हजार रुपये खर्च करने पर कार्डहोल्डर को 205-250 रुपये के दो PVR वाउचर दिया जाता है.
  • पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से 3 हजार रुपये की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. इस कैटेगरी एक साल में मैक्सिमम 3,500 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.

ये भी पढ़ेंGold Price Today: औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, अब 10 ग्राम पर होगा इतने का फायदा; ये रहा आज का रेट

मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी

  • इस कार्ड के लिए भारतीय नागरिक अप्लाई कर सकता है.
  • न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें IAS या IPS किसकी सैलरी होती है ज्यादा, कमाई में कौन है आगे, क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्जेज

>> इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 500 रुपये है.

>> इस कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपये है.

>> हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top