All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IAS या IPS किसकी सैलरी होती है ज्यादा, कमाई में कौन है आगे, क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

IAS और IPS बनना हर किसी का सपना होता है. वो इसलिए नहीं कि इनकी सैलरी बहुत ज्यादा होगी, बल्कि इसलिए क्योंकि यह पद हमारे देश के सर्वोच्च पदों में से एक है.

नई दिल्ली. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि UPSC परीक्षा दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है. जिसे क्लीयर करने के बाद उम्‍मीदवार प्रशासनिक सेवा में आते हैं. देश की सेवा करने की जिम्मेदारी उठाने वाले आईएएस और आईपीएस  अधिकारी भी इसी परीक्षा को पास करते हैं. उम्‍मीदवार इसी एग्जाम को पास करने के बाद रैंक के अनुसार आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईईएस (IES) या आईएफएस (IFS) जैसे अधिकारी के रूप में चुने जाते हैं. IAS और IPS एक दूसरे के पूरक होते हैं और दोनों पद की अपनी ही गरिमा हैं.

ये भी पढ़ें– Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों से मिला करीब 2 करोड़ का सोना, ऐसी जगह छिपाया बता भी नहीं सकते

IAS सबसे ऊंचा पद माना जाता है. IAS के बाद ही दूसरी रैंक वालों को जो पद मिलता है वो IPS है. IAS की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBNSAA) में और IPS की ट्रेनिंग सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में दी जाती हैं. चलिए जानते हैं इनकी सैलरी और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में…

IAS या IPS किसकी सैलरी होती है ज्यादा
एक आईएएस अधिकारी की सैलरी IPS अधिकारी से ज्यादा होती है. सातवें पे कमीशन के बाद की बात करें तो एक IAS ऑफिसर की सैलरी 56,100 से 2.5 लाख रुपये प्रति महीने होती है. इसके अलावा, एक IPS अधिकारी की सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये तक होती है. इसके साथ-साथ IAS और IPS अधिकारियों को पे बैंड के अलावा, बाकी सुविधाएं भी मिलती हैं.

ये भी पढ़ें– पूर्व PM नेहरु के कहने पर टाटा ने शुरू की थी Lakme, एक लव स्टोरी से खोजा गया नाम, बदल दी फैशन की परिभाषा

मिलती हैं ये लग्जरी सुविधाएं
एक आईएएस अधिकारी को सैलरी के अलावा अलग-अलग पे-बैंड के हिसाब से अन्य लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं. एक आईएएस अधिकारी को बेसिक सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), सब्सिडाइज्ड बिल, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस दी मिलती है. इसके अलावा पे-बैंड के आधार पर एक आईएएस अधिकारी को घर, सिक्योरिटी, कुक और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं भी मिलती हैं. आईएएस अधिकारी को कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर की भी सुविधा दी जाती है. पोस्टिंग के दौरान कहीं जाने पर ट्रैवल अलाउंस के अलावा वहां सरकारी घर भी दिया जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top