All for Joomla All for Webmasters
टेक

क्या AC और कार की तरह फ्रिज के लिए भी जरूरी है रेगुलर सर्विसिंग? सालों से चला रहे लोग भी नहीं जानते ये जरूरी टिप्स!

AC के इनडोर और आउटडोर यूनिट को 6 महीने साल भर में सर्विसिंग की जरूरत होती है. इसी तरह कार को भी समय-समय में सर्विसिंग के लिए छोड़ा जाता है. लेकिन क्या इसी तरह फ्रिज को भी रेगुलर अंतराल पर सर्विसिंग की जरूरत होती है? ज्यादातर लोगों को फ्रिज को मेनटेन करने के बारे में जानकारी नहीं होती है. आइए इसी पर बात करते हैं.

एयर कंडीशनर या कार की तरह रेफ्रिजरेटर्स को रेगुलर सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि, अपने फ्रिज को एफिशिएंटली रन करने के लिए आपको कुछ टास्क समय-समय पर करने होते हैं. (Image- Canva)

ये भी पढ़ेंTruecaller ने कर दिया काम आसान, अब किसी भी कॉल की कर सकेंगे रिकॉर्डिंग, लिखित में मिलेगी पूरी बातचीत

क्लीनिंग: रेफ्रिजरेटर को बदबू और गंदगी से बचाने के लिए समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. फ्रिज की शेल्फ और डोर सभी को क्लीन करना चाहिए. हालांकि, किसी हार्ड केमिकल को यूज करने से बचना चाहिए. (Image- Pexels)

डीफ्रॉस्टिंग: अगर आपके पास मैनुअल डीफ्रॉस्ट फ्रिज हो तो इसे पीरियॉडिकली डीफ्रॉस्ट करना जरूरी होता है. आइस बिल्डअप की वजह से कूलिंग एफिशिएंसी कम हो जाती है. (Image- Pexels)

ये भी पढ़ेंIncome Tax Return: नौकरीपेशा के ल‍िए बड़ी खबर, इस तारीख तक म‍िलेगा Form 16; क‍िन बातों का रखें ध्‍यान?

कंडेनसर कॉइल कूलिंग: फ्रिज में पीछे या नीचे की तरफ मौजूद कंडेनसर कॉइल समय के साथ धूल और मलबे को जमा कर सकते हैं. ये जमा गंदगी रेफ्रिजरेटर की कूलिंग कैपेसिटी पर असर डाल सकती है. ऐसे में कॉइल को वैक्यूम क्लीनर की मदद से क्लीन करना चाहिए. (Image- Pexels)

डोर सील: डोर सील या गास्केट को रेगुलर तौर पर चेक करते रहना चाहिए कि ये साफ हो. अगर सील टूटे हुए या डैमेज हों तो इतना बदलना पड़ सकता है. क्योंकि, ये कूलिंग पर असर डालते हैं. साथ ही सही तापमान का भी ख्याल रखना चाहिए. (Image- Pexels)

ये भी पढ़ें– क्या मानसून खराब कर सकता है बिपरजॉय चक्रवात? IMD ने दिया जवाब

आपको बता दें कि ऊपर बताए गए उपायों से आसानी से फ्रिज को लंबे समय तक चलाया जा सकता है. हालांकि, किसी तकनीकी खराब दिखाई देने पर प्रोफेशनल से आप सलाह भी ले सकते हैं. वैसे आजकल के मॉडर्न रेफ्रिजरेटर्स को कम ही मेंटेनेंस की जरूरत होती है. (Image- Pexels)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top