All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

देहरादून दंपति मर्डर मिस्ट्री: मृतक की पहली पत्नी नुसरत का नया खुलासा, कासिफ के ऊपर था लाखों का कर्ज

crime

Dehradun Couple Murder Mystery: देहरादून दंपति मर्डर मिस्ट्री में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मृतक कासिफ की पहली पत्नी नुसरत ने बताया कि पति के ऊपर लाखों का कर्ज था, जिससे वह परेशान रहता था.

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून के क्लेमेंट टाउन में दंपति की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है. मृतक कासिफ की पहली पत्नी नुसरत ने बताया कि पति के ऊपर लाखों का कर्ज था. उसने 11 जून को सहारनपुर आने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद से वह फोन नहीं उठा रहा था. वहीं, मां-बाप के शवों के बीच से निकाला गया नवजात किस तरह जीवित रहा उसको लेकर भी डॉक्टर ने खुलासा किया है. 

ये भी पढ़ेंIncome Tax Return: नौकरीपेशा के ल‍िए बड़ी खबर, इस तारीख तक म‍िलेगा Form 16; क‍िन बातों का रखें ध्‍यान?

दूसरी तरफ शवों की हालत देख पुलिस ने अंदाजा लगाया गया है कि शव करीब दो से तीन दिन पुराने होंगे, क्योंकि दोनों शव फूल चुके थे और उनमें कीड़े भी पड़ चुके थे. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने फिर जांच शुरू की, तो शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले. जांच पड़ताल के बाद दंपति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. हालांकि पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन कमरे के हालात देख सुसाइड एंगल से भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि कासिफ की पहली पत्नी नुसरत ने पुलिस को फोन किया था, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. 

क्या है पूरा मामला? 
मामला क्लेमेंट टाउन क्षेत्र की टर्नर रोड सी-13 का है. यहां उत्तरकाशी के जोशियाड़ा निवासी सोहेल का मकान है. जहां पिछले चार महीने से यूपी के सहारनपुर जिले के चहलोली थाना नागल निवासी कासिफ अपनी दूसरी पत्नी अनम के साथ किराए पर रह रहा था. 9 जून की सुबह अनम ने प्राइवेट अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया. इसके बाद शाम को ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पति-पत्नी घर लौट आए. कासिफ की पहली पत्नी नुसरत के मुताबिक, 10 जून की रात को कासिफ ने आखिरी बार उससे बात की थी. कासिफ ने 11 जून को सहारनपुर आने की बात कही थी. 

ये भी पढ़ें– क्या मानसून खराब कर सकता है बिपरजॉय चक्रवात? IMD ने दिया जवाब

शव पर पड़ चुके थे कीड़े, घर में सिर्फ बदबू ही बदबू
सीओ सदर पंकज गैरोला ने बताया कि, 11 जून के दो दिन बाद तक कासिफ सहारनपुर अपने घर नहीं पहुंचा. उसका फोन भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. इस बात से नुसरत को चिंता होने लगी और वो 13 जून को पति की तलाश में सहारनपुर से सीधे देहरादून क्लेमेंट टाउन स्थित उसके किराए के मकान पर पहुंच गई. वहां उसने देखा कि घर के बारह गेट पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. जिसके बाद तुरंत नुसरत ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने जैसे ही दरवाजा खोला तो वहां का नजारा भयानक था. यहां कासिफ और अनम के शव बेड पर पड़े थे. दोनों के शव फूल चुके थे और कीड़े पड़ चुके थे. दोनों के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. पूरा कमरा खून से सना हुआ था. कमरे से बुरी तरह बदबू आ रही थी. जांच करने गई पुलिस की भी हालत बुरी थी. 

मां-बाप के बीच फंसा था 5 दिन का मासूम
इसी बीच पुलिस को भी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज की तलाश करते हुए पुलिस की नजर मां-बाप के शवों के बीच में फंसे बच्चे पर पड़ी. हैरानी की बात ये थी कि इस स्थिति में भी नवजात सही सलामत था. पुलिस ने जैसे-तैसे बच्चे को उसके माता-पिता के शवों के बीच के खींचकर बाहर निकाला. बच्चा होश में तो था, लेकिन उसके शरीर पर कई जगह कीड़े पड़ चुके थे. बच्चे की हालत देख उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उसकी कंडीशन ठीक है. 

ये भी पढ़ें– क्या मानसून खराब कर सकता है बिपरजॉय चक्रवात? IMD ने दिया जवाब

नुसरत को नहीं थी कासिफ की दूसरी पत्नी की जानकारी
नुसरत ने बताया कि कासिफ ने एक शख्स से 5 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे 11 जून को लौटाने की बात कही थी. इससे पहले भी कासिफ ने उधार लौटाने के लिए दो बार समय मांगा था. इसके बाद उससे बात नहीं हुई. वहीं, पुलिस का कहना है कि कासिफ ने दो शादी की थी, जबकि पहली पत्नी नुसरत को कासिफ की दूसरी शादी के बारे में जानकारी नहीं थी. पहली पत्नी से भी कासिफ को पांच साल का बेटा है. नुसरत ने पुलिस को बताया कि पति का अपने घर पर विवाद चल रहा था. उस पर काफी कर्ज भी हो गया था. वहीं, दूसरी पत्नी से बच्चा होने के बाद कासिफ मानसिक तनाव में भी था. पुलिस मामले को आत्महत्या से भी जोड़कर देख रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह से स्थिति साफ हो पाएगी. 

तीन दिन तक मां के दूध के बिना रहा मासूम
बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. धनंजय डोभाल का कहना है कि जिस समय बच्चे को अस्पताल लाया गया उस समय वह होश में था. उसके शरीर पर कई जगह कीड़े पड़ चुके थे. उस दौरान बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर थी, इसलिए उसे तुरंत एनआईसीयू में रखा गया. अब वह ठीक है. डॉक्टर के मुताबिक, बच्चे का वजन अच्छा है. बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है. बच्चा फुल टर्म है इसलिए उसे कुछ नहीं हुआ. बच्चा अगर प्री मैच्योर होता तो उसे खतरा हो सकता था. फिलहाल बच्चे को क्लोज ऑजर्वेशन में रखा गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि बच्चा लगभग तीन दिन तक मां के दूध के बिना रहा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top