All for Joomla All for Webmasters
समाचार

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिले सीएम योगी, बोले- दिव्य, भव्य नगरी के रूप में विकसित होगी अयोध्या

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता दिव्य, भव्य और नव्य अयोध्या का निर्माण है.
उन्होंने कहा कि पवित्र शहर जल्द ही शहरी विकास के मॉडल शहर के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा, देश और दुनिया के लोग नई अयोध्या को देखने के लिए उत्सुक हैं. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अयोध्या आने वाला हर श्रद्धालु/पर्यटक एक विशेष शांति, संतुष्टि और आनंद के साथ वापस जाए.

ये भी पढ़ेंMoney Laundering Case: M3M पर ED का बड़ा एक्शन, डायरेक्टर बसंत बंसल को किया गिरफ्तार

सीएम योगी ने गुरुवार को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की. इस दौरान कई अन्य लोग भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने बुधवार को देर रात अयोध्या में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की, जो लगभग आधी रात को समाप्त हुई. अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर आए आदित्यनाथ ने सूरज कुंड का भी निरीक्षण किया और वहां लेजर शो देखा. उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर का दौरा किया जहां उन्होंने ‘पूजा’ की और फिर राम मंदिर के निर्माण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने अन्य प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं की गति और गुणवत्ता का आकलन करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने अयोध्या को अपने धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ एक विश्व स्तरीय पर्यटन शहर के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया.

ये भी पढ़ें–  ‘बिपरजॉय’ ने बिगाड़ा मॉनसून का मिजाज! देश में कब से होगी बारिश, IMD ने तारीख सहित दिया अपडेट

मुख्यमंत्री ने कहा, अयोध्या का चेहरा जल्द ही बदलेगा. अयोध्या धाम की भव्यता और आकर्षण को बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. यह एक विश्वस्तरीय शहर और सनातन धर्म का केंद्र बिंदु होना चाहिए. आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में परियोजनाओं को चलाने वाले विभागों को मिलकर काम करना चाहिए और बेहतर कार्यान्वयन के लिए एक समग्र योजना तैयार करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं और पर्यटकों के प्रति संवेदनशील रहने और कड़ी कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या विजन के तहत परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें– बैंक मैनेजर की पत्नी ने 6वीं मंजिल से लगाई छलांग, 2 साल पहले हुई थी शादी, लिखा- मेरे लिए आसान नहीं था, Miss U

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सहादतगंज से नया घाट तक रामपथ का लगभग 30 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और यह परियोजना 31 दिसंबर, 2023 तक पूरी हो जाएगी. सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक का श्री राम जन्मभूमि पथ भी लगभग पूरा होने वाला है. अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या कैंट से रामपथ और हनुमान गढ़ी होते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक भक्ति पथ का करीब 44 फीसदी काम पूरा हो चुका है. आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या का समग्र विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top