All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बैंक मैनेजर की पत्नी ने 6वीं मंजिल से लगाई छलांग, 2 साल पहले हुई थी शादी, लिखा- मेरे लिए आसान नहीं था, Miss U

Ujjain News: उज्जैन में बैंक मैनेजर की पत्नी बिल्डिंग के 6वें फ्लोर से गिरी. हादसे में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के दौरान महिला का पति घर पर ही मौजूद था. फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.

ये भी पढ़ें–  गेमिंग ऐप धर्मांतरण मामले में कई खुलासे, आरोपी के पाकिस्‍तान से जुड़े हैं तार

उज्जैन. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक महिला ने इमारत के 6वें माले से कूदकर खुदकुशी की. मौत को गले लगाने वाली महिला बैंक मैनेजर की पत्नी थी. महिला की चीख सुनकर आस-पास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए. फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके से पुलिस ने एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है. महिला ने इसमें लिखा है कि यह कदम उठाना उसके लिए आसान नहीं था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.शहर के थाना नीलगंगा इलाके में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे करीब यह दर्दनाक हादसा हुआ.

इलाके की सबसे हाईराइज बिल्डिंग शिवांश एलिगेंस के B-ब्लॉक के छठे माले से एक 30 साल की महिला गिर गई. सिर के बल गिरने से महिला के काफी गंभीर चोट आई. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला के गिरने पर चीख सुनते ही पूरी बिल्डिंग के रहवासियों में हड़कंप मच गया. एंबुलेंस से महिला को बिल्डिंग के रहवासी और सुरक्षा गार्ड ने अस्पताल पहुंचाया.

मौके से पुलिस को मिला सुसाइड नोट

ये भी पढ़ें– सीक्रेट डॉक्यूमेंट केस: ट्रंप ने खुद को बताया बेगुनाह, 37 आरोपों का किया सामना; कोर्ट ने दी बाहर जाने की परमिशन

मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और जांच में जुट गए. महिला के पास सुसाइड नोट मिलने से पारिवारिक कलह के कारण प्राथमिक जांच में आत्महत्या करने की आशंका जांच अधिकारियों ने जताई है. अब महिला के पीएम के बाद ही अधिक जानकारी सामने आ सकेगी. मिली जानकारी अनुसार महिला का मायका इंदौर के देपालपुर स्तिथ हातोद में है. पति मोहित उज्जैन जिले के घट्टिया तहसिल क्षेत्र में यूको बैंक में मैनेजर बताया जा रहा है. मृतक महिला शिल्पा प्राइवेट जॉब करती थी. हालांकि हादसे के बाद महिला के मायके से उसके जेठ और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में

मृतक महिला के पास से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें लिखा है ‘मेरे लिए आसान नहीं था यह बिल्कुल. बहुत कोशिश की, फैमिली को नहीं लाना था आप लोगों को. मुझे कोई शिकायत नहीं है किसी से. आप लोगों को मुझसे है तो माफ करना मुझे, मिस यू, शिल्पा…

पुलिस कर रही मामले की जांच

ये भी पढ़ें– धीरेंद्र शास्त्री से होगी शिवरंजनी की शादी!: कठिनाइयां तो बहुत…लेकिन प्राणनाथ के लिए कुछ भी करने को तैयार

उज्जैन सीएसपी सचिन परते ने बताया कि मृतक महिला का नाम शिल्पा. 2 साल पहले ही उसकी शादी मोहित से हुई थी. मोहित उज्जैन की ही एक बैंक में है. दोनों पति-पत्नी इस बिल्डिंग के B ब्लॉक के 604नंबर के अपार्टमेंट में 7 महीने पहले ही रेंट पर रहने आए थे. कपल के बच्चे नहीं है. महिला के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें परिवारिक कलह का कारण सामने आया है. हालांकि सुसाइड नोट की फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि हत्या है या आत्महत्या. प्राथमिक जांच में आत्महत्या के कारण सामने आए हैं. घटना के वक्त पति घर में मौजूद था, जिससे पूछताछ जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top