All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Silver Price Today: सोने में भयंकर गिरावट, 10 ग्राम का भाव ₹450 हुआ सस्ता; चांदी भी ₹1300 फिसली

gold__pexels

Gold Silver Price today: US FED के फैसले का असर बुलियन मार्केट पर देखने को मिल रहा है. सोने का भाव MCX पर 450 रुपए गिर गया है. ताजा रेट 58846 रुपए हो गया है.

ये भी पढ़ेंWPI Infaltion May 2023: मुद्रास्फीति तीन साल के निचले स्तर पर, मई में नकारात्मक हुई महंगाई की दर

Gold Silver Price today:US FED के फैसले का असर बुलियन मार्केट पर देखने को मिल रहा है. सोने का भाव MCX पर 450 रुपए गिर गया है. ताजा रेट 58846 रुपए हो गया है. चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही है. MCX पर चांदी 1345 रुपए फिसल गई है. एक किलोग्राम चांदी का रेट 71306 रुपए पर पर पहुंच गई है. 

ये भी पढ़ेंमिंत्रा पर मिलेगा 7.5% इंस्टैंट डिस्काउंट, जानें कार्ड के फीचर्स

इंटरनेशनल मार्केट में सोना

US FED ने जून पॉलिसी में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे बुलियन मार्केट में भारी नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोना का भाव 22 डॉलर टूट गया है. यह अब 1946 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी का भाव भी ढाई फीसदी टूट गया है. कॉमैक्स पर चांदी का भाव 23.54 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स की बात करें तो इसमें सुस्ती देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ेंPhonePe ने छोटे व्यापारियों को दी बढ़िया खबर, अब होगी 8 लाख रुपये तक की बचत!

सोने और चांदी पर एक्सपर्ट की राय

सोने और चांदी में तेजी आएगी या फिर बिकवाली जारी रहेगी? इस पर कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि बिकवाली जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि MCX पर सोने और चांदी बेचकर चलें. सोने को 59500 रुपए के लेवल पर बेचें. इसके लिए 59000 रुपए का टारगेट और 59750 रुपए का स्टॉप लॉस है. 

अनुज गुप्ता ने सोने के साथ चांदी पर भी बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि MCX पर चांदी को 73000 रुपए के लेवल पर बेचें. इसके लिए 71500 रुपए का टारगेट और 73750 रुपए का स्टॉप लॉस रखें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top