All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

NIA Salary: एनआईए में सब इंस्पेक्टर बनने पर कितनी मिलती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं? जानें कैसे बनते हैं सुपरिटेंडेंट

NIA Salary: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में सब इंस्पेक्टर की भर्ती SSC CGL के जरिए होती है. NIA सब इंस्पेक्टर की नौकरी (Sarkari Naukri) युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय पदों में से एक है. इसमें सैलरी (Salary) के साथ कैरियर ग्रोथ की संभावनाएं भी अच्छी मानी जाती है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी (NIA job) पाने की तैयारी कर रहे हैं, तो दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

ये भी पढ़ेंसुरक्षा घेरे को तोड़कर नीतीश के करीब पहुंचा बाइक सवार, जान बचाने के लिए कूदकर फुटपाथ पर चढ़े सीएम

NIA Salary: एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में सब इंस्पेक्टर की नौकरी SSC CGL उम्मीदवारों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय पदों में से एक है. इसमें बढ़िया कैरियर संभावनाओं के साथ सैलरी भी अच्छी मिलती है. यह कई उम्मीदवारों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इन पदों के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में एक सब इंस्पेक्टर की प्रमुख जिम्मेदारियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक होना चाहिए. NIA में मिलने वाली सैलरी (NIA Salary) अक्सर कई लोगों के लिए भी जिज्ञासा का विषय होता है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में सब इंस्पेक्टर की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को इस प्रतिष्ठित पद के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ना चाहिए.

NIA SI Salary स्ट्रक्चर
NIA सब-इंस्पेक्टर का वेतन लेवल -6 के तहत ₹ 35400 से 112400 रुपये के बीच होता है और ग्रेड पे 4200 है. 7 वें वेतन आयोग के बाद NIA SI के लिए SSC CGL Salary में भारी उछाल देखा गया. इस आधार पर अनुमानित वेतन इस प्रकार है:
वेतनमान: ₹ 35400 से 112400 रुपये
ग्रेड पे: 4,200 रुपये
इनिशियल पे: 9,300 रुपये
टोटल पे: 13,500 रुपये
उपरोक्त कुल वेतन पर डीए (लगभग 38%)
परिवहन भत्ता (टीए)
मकान किराया भत्ता (यदि क्वार्टर प्रदान नहीं किया गया है)
मोबाइल बिल

ये भी पढ़ें‘ऐसी मानसिकता के लिए हमारे पास सहानुभूति के अलावा कुछ नहीं’, भारत ने UN में PAK को हड़काया

NIA SI का इन हैंड सैलरी शहरों के आधार पर अलग-अलग भी हो सकता है. जैसे X कैटेगरी के शहरों में तैनात होने वाले उम्मीदवारों को 43,166 रुपये, Y शहरों के उम्मीदवारों को 39,492 रुपये और Z कैटेगरी के शहरों के लिए 37,664 रुपये है.

NIA Salary: SI जॉब प्रोफाइल
SSC CGL के माध्यम से भर्ती होने वाले सब इंस्पेक्टर की एनआईए जॉब प्रोफाइल काफी बहुमुखी और अनूठी होगी. NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) में सब इंस्पेक्टर SSC CGL के माध्यम से एक SI लेवल का पद है. NIA का गठन 2008 में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए मुंबई हमलों के बाद किया गया था. NIA सब-इंस्पेक्टर के रूप में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर काम करना होता है.
हेडलिस्ट अपराधियों को खोजने के लिए, सब-इंस्पेक्टरों को अपने सीनियर अधिकारियों के साथ कई छापों में भाग लेना होता है. यह कभी-कभी उनके काम असुरक्षित भी हो सकते हैं.
सब इंस्पेक्टरों को ड्रग कार्टेल, ग्लोबल माफियाओं और आतंकवादी ग्रुपों सहित खतरनाक समूहों से भी निपटना होता है.
सम्मन का निष्पादन, प्रशासनिक अदालत की गतिविधि, विभिन्न संस्थाओं और लोगों को वारंट देना, संदिग्धों और गवाहों से पूछताछ करना, उनकी हिरासत बनाए रखना और अन्य कर्तव्य सब इंस्पेक्टर के दायरे में हैं.
पहले से उपलब्ध महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी और गोपनीय डेटा का विश्लेषण करके किसी भी आने वाले खतरे की पहचान करना.
एनआईए के सीनियर अधिकारियों को जब भी आवश्यक होगा सब इंस्पेक्टर की सहायता की आवश्यकता होगी.

NIA SI प्रमोशन

ये भी पढ़ें–  US China: अमेरिका ने अब चीन से छीन लिया ये दर्जा, खुद सस्ता कर्ज लेकर गरीब देशों को जाल में फंसा रहे थे शी जिनपिंग!

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में इंस्पेक्टर के पद पर शुरू में प्रमोट होने के लिए किसी व्यक्ति को पहले लगभग 5 से 6 वर्षों के लिए सब-इंस्पेक्टर (SI) के रूप में काम करना चाहिए. उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस और विभाग के ओपेन पदों के आधार पर वहां पहुंचने में अधिक समय लग सकता है. NIA में एक उम्मीदवारों को सर्विस के दौरान तीन से चार प्रमोशन संभव है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में प्रमोशन चक्र पूरी तरह से सीनियर पद पर रिक्तियों की संख्या और वेटिंग लिस्ट पर निर्भर करता है.
सब इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर
सुपरिटेंडेंट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top