All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Term Insurance Plan: टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले जानें ये 10 जरूरी बातें, जिनसे होगा फायदा

Term Insurance Plan: टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले कई बातों के बारे में जानकारी करना महत्वपूर्ण होता है. जिससे आपको सही टर्म इंश्योरेंस लेने में मदद मिलती है.

Buying Term Insurance Plan: टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance Plan) खरीदेने से पहले आपके लिए कुछ बातें जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिसके आधार पर आप टर्म इंश्योरेंस लेने का फैसला ले सकते हैं.

टर्म इंश्योरेंस का मकसद

टर्म इंश्योरेंस आपके असामयिक निधन की स्थिति में आपके परिवार को फाइनेंशियल सेक्योरिटी प्रदान करता है. यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो टर्म इंश्योरेंस लाभार्थियों को मृत्यु लाभ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें– SBI Amrit Kalash Scheme: SBI की यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटिजन्स की चिंताओं को करती है दूर, जानें- फायदे

पॉलिसी अवधि और कवरेज राशि

पॉलिसी अवधि और कवरेज राशि निर्धारित करें जो आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप हो. आपकी फाइनेंशियल जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए यह शब्द काफी लंबा होना चाहिए, जैसे कि बंधक, बच्चों की शिक्षा और अन्य प्रकार के लोन.

प्रीमियम

टर्म इंश्योरेंस प्लान की प्रीमियम स्ट्र्क्चर को समझें. प्रीमियम आम तौर पर अन्य लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की तुलना में कम होते हैं, लेकिन ये किसी आयु, स्वास्थ्य स्थिति, धूम्रपान की आदतों और कवरेज राशि जैसे कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं.

राइडर्स और एडिशनल बेनिफिट्स

टर्म इंश्योरेंस प्लान के साथ उपलब्ध राइडर्स या एडिशनल बेनिफिट्स के बारे में रिसर्च करें. आम राइडर्स में क्रिटिकल इलनेस कवर, एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट और वेवर ऑफ प्रीमियम शामिल हैं. इस बात के लिए इत्मीनान करें कि क्या ये राइडर आपकी खास जरूरतों के अनुरूप हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें– Income Tax Return: नौकरीपेशा के ल‍िए बड़ी खबर, इस तारीख तक म‍िलेगा Form 16; क‍िन बातों का रखें ध्‍यान?

पॉलिसी एक्सक्लुजन्स

पॉलिसी के बहिष्करणों से अवगत रहें, जैसे कि पॉलिसी के पहले वर्ष के भीतर आत्महत्या या कुछ हायर रिस्क वाली एक्टीविटीज के कारण मौत हो जाना. किन परिस्थितियों में डेथ बेनिफिट्स का भुगतान नहीं किया जा सकता है, इसे समझने के लिए पॉलिसी डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़ें.

कनवर्जन ऑप्शन

इसके बारे में जानकारी करें कि क्या टर्म इंश्योरेंस प्लान कनवर्जन ऑप्शन प्रदान करता है. यह आपको एडिशनल मेडिकल अंडरराइटिंग की आवश्यकता के बिना अपनी टर्म पॉलिसी को स्थायी जीवन बीमा पॉलिसी में बदलने की अनुमति देता है. यदि भविष्य में आपकी बीमा आवश्यकताओं में परिवर्तन होता है, तो यह उपयोगी हो सकता है.

क्लेम सेटिलमेंट रेशियो

बीमा कंपनी के क्लेम सेटिलमेंट रेशियो के बारे में पता लगाएं. यह बीमाकर्ता द्वारा निपटाए गए क्लेम्स के प्रतिशत के बारे में जानकारी देता है. हायर रेशियो सेटिलमेंट्स से बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड का संकेत मिलता है, जिससे आपको कंपनी की विश्वसनीयता पर भरोसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें– क्या मानसून खराब कर सकता है बिपरजॉय चक्रवात? IMD ने दिया जवाबv

बीमाकर्ता की फाइनेंशियल स्ट्रेंथ

बीमा कंपनी की फाइनेंशियल स्ट्रेंथ और स्टैबिलिटी का आकलन करें. यह सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र रेटिंग एजेंसियों से रेटिंग देखें कि बीमाकर्ता के पास अपने फाइनेंशियल दायित्वों को पूरा करने की क्षमता है या नहीं.

पॉलिसी रीन्यूअल और ग्रेस पीरियड

टर्म इंश्योरेंस प्लान की रीन्यूअल प्रॉसेस और ग्रेस पीरियड को समझें. यह सुनिश्चित करें कि आप पॉलिसी के डिफाल्ट से बचने के लिए प्रीमियम भुगतान की तय तारीखों और ग्रेस पीरियड (आमतौर पर 30 दिन) की अवधि से अवगत हैं.

अपने बारे में सटीक जानकारी दें

आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपने स्वास्थ्य, जीवनशैली और आदतों के बारे में सटीक और पूरी जानकारी प्रदान करें. जरूरी डीटेल्स देने में विफल रहने पर बाद में क्लेम अस्वीकृत किया जा सकता है. ईमानदारी से यह काम करने से पॉलिसी वैध बनी रहती है और आपके लाभार्थियों को डेथ बेनिफिट्स प्राप्त हो जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top